सिंधु जल संधि को लेकर बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी- या तो इस नदी का पानी बहेगा या फिर उनका खून!

540

सिंधु जल संधि को लेकर बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी- या तो इस नदी का पानी बहेगा या फिर उनका खून!

 

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को गीदड़ भभकी दी है।

बिलावल ने कहा कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है और अगर भारत ने उसका पानी रोकने की कोशिश की तो भारत को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। एक रैली में पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर यह साफ कर देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी या तो इस नदी का पानी बहेगा या फिर उनका खून जो हमारी नदी को हमसे छीनना चाहते हैं।

बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच समझौता हुआ था। इस समझौता में भारत कह चुका है कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है। आज PM मोदी कहते हैं कि इस समझेतो को हम नहीं मानते हैं। ऐसा नहीं हो सकता। यह बात कोई नहीं मानेगा। पाकिस्तान की जनता नहीं मानेगी और नहीं भारत की जनता हमारे ऊपर होता ही अत्याचार नहीं बर्दाश्त करेगी।

पैक नेता ने कहा कि भारत के ऊपर आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर ठोकना गलत है। भुट्टो ने कहा कि कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है। हम सभी ने उसकी निंदा की है। हमने कहा भी है कि पाकिस्तान तो खुद आतंकवाद से पीड़ित है लेकिन भारत ने हमारे ऊपर ही इसका आरोप लगा दियाम

मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि अगर आपकी जनसंख्या ज्यादा है तो आप बड़े देश हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप कोई भी फैसला मन मुताबिक ले लेंगे। पाकिस्तान की जनता गैरतमंद है, बहादुर है, वह अपने हकों की रक्षा करना जानती है।