9 वर्षों से पहुंच रहे बिल पेमेंट भी हो राहा,लेकिन स्कूलों में आज तक नहीं पहुंची बिजली

स्कूली छात्र- छात्राएं खिड़कियों से आती मध्दम रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर

575

9 वर्षों से पहुंच रहे बिल पेमेंट भी हो राहा,लेकिन स्कूलों में आज तक नहीं पहुंची बिजली

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन। उज्जैन जिले के दो स्कूलों में पिछले 9 सालों से विद्युत कनेक्शन तो हैं पर लाईट नहीं आई, बिजली नहीं आने से यहां बच्चे खिड़कियों से आती मध्दम रोशनी में पड़ रहे हैं, 9 सालों में कभी यहां गर्मी में पंखा नहीं चला, सरपंच ने पानी की मोटर लगवा दी लेकिन बिजली नहीं होने से बच्चों को पानी नहीं मिलता, हां लेकिन विद्युत मंडल बिल समय पर पहुंचा रहा है, जिसे स्कूल शिक्षकों द्वारा हर माह समय पर भरा जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 01 19 at 4.50.18 PM 2
गांव के जीवन शर्मा एवं अखम शर्मा ने बताया कि सरपंच ने स्कूल को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए यहां पानी की मोटर लगवा दी लेकिन फिर भी बच्चों के लिए गांव वाले कैंपर या घर से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं सरपंच सतीश शर्मा ने बताया कि तराना तहसील की पंचायत ईलमखेडीं में ग्राम भरियाखेड़ी के शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय ग्राम भरियाखेडीं में 2014 से विद्युत मंडल की तरफ से कनेक्शन है, प्रतिमाह बिल भी आता है, अधिकारी जमा भी कर देते हैं, लेकिन बिजली आज तक नहीं पहुंची। विद्युत मंडल कभी बिल लेने में चूक नहीं करती। गांव के जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, शिक्षकों द्वारा शिकायत की लेकिन विद्युत मंडल के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।

WhatsApp Image 2023 01 19 at 4.50.18 PM

पीएचई ने हैंडपंप पर मोटर लगा दी, लेकिन कभी चली नहीं। सतीश शर्मा ने कहा कि मेरे 7 माह के कार्यकाल में ही कई बार विद्युत विभाग को इस समस्या अवगत कराया लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। सरपंच संघ जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा द्वारा विद्युत खण्ड रूपाखेडीं सुपरवाइजर व क्षेत्रीय लाईन मेन दिपेश को बहुत बार मौखिक रूप से भी बार-बार अवगत करने पर भी कोई केबल व लाईट की व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामवासियों के साथ सरपंच ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही दोनों स्कूल में बिजली नहीं आई तो विद्युत मंडल का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।