
BIOS UK Fellowship: इंदौर के डॉ प्रणव महाजन प्रतिष्ठित BIOS यूके फेलोशिप से सम्मानित
इंदौर: इंदौर के डॉक्टर प्रणव महाजन को मेडवे मैरीटाइम हॉस्पिटल केंट यूके में प्रतिष्ठित BIOS यूके फेलोशिप से सम्मानित किया गया।
डॉ महाजन ने कल ग्रांथम यूके में BIOSCON सम्मेलन में पेपर प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन में 250 भारतीय ब्रिटिश ऑर्थोपेडिक सर्जनों ने भाग लिया। डॉ महाजन द्वारा प्रस्तुत पेपर की चौतरफा सराहना हुई। सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जनों ने डॉ प्रणव को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बता दें कि डॉक्टर प्रणव इंदौर में पले, बड़े और बसे हैं। वह बहुत कम उम्र में ही इंदौर के ऑर्थोपेडिक फील्ड में एक जाना पहचाना नाम बन गए हैं।उनके पिता डॉक्टर उल्हास महाजन भी जाने-माने फिजिशियन हैं।

मीडियावाला परिवार की ओर से डॉक्टर प्रणव महाजन को लख लख बधाइयां और शुभकामनाएं.





