Bipasa Basu: की तस्वीरों ने उड़ाए फैंस के होश! क्या वाकई बदल गई बॉलीवुड एक्ट्रेस?

437

Bipasa Basu: की तस्वीरों ने उड़ाए फैंस के होश! क्या वाकई बदल गई बॉलीवुड एक्ट्रेस?

Bipasha Basu: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज को देखकर इंटरनेट यूजर्स बुरी तरह कंफ्यूज हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि इन तस्वीरों में बिपाशा का लुक और फिजीक पहले से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. लेकिन क्या वाकई बिपाशा इतनी बदल गई हैं, या फिर यह वायरल तस्वीरें किसी अफवाह का हिस्सा हैं?

दरअसल, वायरल हो रही इन तस्वीरों में बिपाशा बसु कुछ ज्यादा ही बल्की दिख रही हैं, जिसे देखकर फैंस चौंक उठे हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक बदला हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते यूजर्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि बिपाशा की हाल की पोस्ट्स कुछ और ही कहानी बयां करती हैं.

 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने बढ़ाया कंफ्यूजन

बिपाशा बसु की कुछ हालिया तस्वीरें इंटरनेट पर इस दावे के साथ शेयर की जा रही हैं कि ये हाल ही में जिम से बाहर निकलते वक्त क्लिक की गई हैं. इन तस्वीरों में उन्हें काफी बदला हुआ और वज़न में भारी दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कहा कि कभी फिटनेस आइकन रहीं बिपाशा अब पहचान में नहीं आतीं.

क्या वाकई बदला बिपाशा की फिजीक?

सच्चाई यह है कि डिलीवरी के बाद बिपाशा का वजन जरूर बढ़ा था, लेकिन वह हमेशा से अपनी फिटनेस और हेल्थ को लेकर सजग रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह कैट-आई सनग्लासेज पहने नजर आ रही थीं. इन तस्वीरों में न तो वह बल्की लग रही थीं और न ही उनका लुक बदला हुआ दिख रहा था.

वायरल तस्वीरों की कोई पुष्टि नहीं

इन वायरल तस्वीरों की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न तो बिपाशा ने इन्हें साझा किया है और न ही किसी वेरिफाइड अकाउंट ने इन फोटोज को पोस्ट किया है. ज्यादातर अकाउंट्स जो इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं, वे फर्जी या अनवेरिफाइड हैं.

फैंस का रिएक्शन और सोशल मीडिया पर हलचल

बिपाशा की इन वायरल तस्वीरों को लेकर उनके फैंस काफी एक्टिव हो गए हैं. एक यूजर ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट किया, “कौन-कौन यहां बिपाशा की वायरल फेक फोटोज देखकर आया है?” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, “बिपाशा, सोशल मीडिया पर तुम्हारी फर्जी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मैं जानता हूं कि तुम्हें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन तुम जैसी हो वैसी ही शानदार हो.”

शादी के बाद फिल्मों से बनाई दूरी

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु आखिरी बार साल 2018 की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में नजर आई थीं, जिसमें उनका गेस्ट अपीयरेंस था. फुल रोल की बात करें तो उन्होंने 2015 में फिल्म अलोन में लीड किरदार निभाया था. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताती हैं.

Virat and Anushka : अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे विराट और अनुष्का, फैंस की उमड़ी भीड़