बढ़ सकती है बिसाहूलाल की मुश्किलें, मुख्यमंत्री ने किया तलब, पहुंचे CM हाउस

678

भोपाल: अपने विवादास्पद बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहे खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाल ही में उनके द्वारा स्वर्ण महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें तलब किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वे सीएम हाउस पहुंच गए हैं और मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सवर्ण समाज की लगातार बढ़ती जा रही नाराजगी के बाद बीजेपी इस मामले में बड़ा एक्शन ले सकती है।
ज्ञात रहे कि गत 24 नवंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में बिसाहूलाल सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्ग विशेष की औरतों को घर से बाहर खींच कर लाना चाहिए और उन्हें कार्य में लगाना चाहिए।
सिंह के इस बयान के बाद करणी सेना ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया था और मंत्री के पुतले फुके थे। बीजेपी कार्यालय में भी शनिवार को करणी सेना ने प्रदर्शन करते हुए मंत्री की गाड़ी को घेर लिया था।
उनके इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है और लगातार इस मामले में प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है।
ऐसे में बढ़ते विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बिसाहूलाल को सीएम हाउस में तलब किया है।
हालांकि इस बीच में उन्होंने एक बयान जारी कर माफी भी मांग ली है लेकिन सवर्ण समाज इससे संतुष्ट नहीं हो रहा है।