Bishan Singh Bedi Funeral: बिशन सिंह बेदी का हुआ अंतिम संस्कार, शर्मिला टैगोर समेत इन सेलेब्स ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

934

Bishan Singh Bedi Funeral: बिशन सिंह बेदी का हुआ अंतिम संस्कार

Bishan Singh Bedi Funeral: बीते दिन इंडियन क्रिकेट के पूर्व गेंदबाज औऱ एक्टर अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वहीं आज यानि मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने नम आंखों के साथ उनके विदाई दी.

Bishan Singh Bedi:थोड़ी देर में पंचतत्व में विलीन होंगे महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी, लोधी घाट पर अंतिम संस्कार - Funeral Of Great Spinner Bishan Singh Bedi Is Taking Place At Lodhi

दिल्ली में हुआ बिशन सिंह बेदी का अंतिम संस्कार

बिशन सिंह बेदी का अंतिम संस्कार नई दिल्ली में लोधी रोड़ शवदाह गृह में किया गया. जिसका कुछ तस्वीरें अब Instant Bollywood ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए अंगद बेदी काफी भावुक नजर आए. इस दौरान अंगद के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी अंतिम क्रिया की कुछ रस्में निभाती हुई नजर आ रही हैं.

Bishan Singh Bedi

वहीं बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार से पहले उनके अंतिम दर्शन करने के लिए क्रिकेट जगत से लेकर मनोरंजन जगत की कई हस्तियां पहुंची। इनमें हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का नाम भी शामिल है। अब बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आ गई है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि अंगद बेदी ने मुखाग्नि देकर अपने पिता को हमेशा-हमेशा के लिए अंतिम विदाई दी है।

इस दौरान अंगद की मां और बिशन सिंह बेदी की पत्नी अंजू इंद्रजीत इस दौरान शोक में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर अंगद की वाइफ नेहा धूपिया के चेहरे पर भी ससुर के जाने का गम साफ नजर आ रहा है। इस दौरान दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के चेहरे पर दुख के भाव साफ नजर आ रहे हैं।

इस मौके पर आशीष नेहरा, वर्तमान में अफगानिस्तान की टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य अजय जडेजा और बेदी से स्पिन के गुर सीखने वाले मुरली कार्तिक भी उपस्थित थे। लोधी शवदाहगृह में इस अवसर पर मौजूद एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा,‘‘प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके कई खिलाड़ी भी इस अवसर पर मौजूद थे। वह महान क्रिकेटर ही नहीं बहुत अच्छे इंसान भी थे।’’

अमृतसर में 1946 में जन्मे बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट लिए। वह भारतीय स्पिन चौकड़ी के सदस्य थे, जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे।