Bishthan Tribal Death: SDOP उईके Suspend

1111
suspension order

भोपाल: राज्य शासन ने खरगोन जिले में आदिवासी मौत की घटना को लेकर SDOP प्रवीण कुमार उइके को Suspend कर दिया है।

राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि आदिवासी की हुई मृत्यु के संबंध में SDOP भीकन गांव खरगोन के कमजोर पर्यवेक्षण एवं कार्य के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं:

WhatsApp Image 2021 09 13 at 7.45.06 AM