BJD विधायक ने BJP नेता को ठोका, वीडियो हुआ वायरल, Naveen Patnaik ने अपने MLA को किया suspend

1127
BJD

Bhuvaneshwar: ओड़िसा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने अनुशासनहीनता के आरोप में अपने चिलिका विधायक प्रशांत कुमार जगदेव को पार्टी से निलंबित कर दिया। खुर्दा जिले में एक स्थानीय भाजपा नेता को कथित रूप से पीटते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें खुर्दा जिला योजना समिति के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है।
बयान में कहा गया, “चिलिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रशांत कुमार जगदेव को तत्काल प्रभाव से बीजू जनता दल से निलंबित किया जाता है।”
जगदेव द्वारा भाजपा के बालूगांव नगर अध्यक्ष निरंजन सेठी की कथित तौर पर पिटाई करने के कुछ घंटों बाद यह कार्रवाई की गई। विवाद क्या था इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
यह जानकारी BJD की तरफ़ से ट्वीट करके दी गई है।

देखिए ट्वीट