रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam: हम सत्ता के लक्ष्य को लेकर राजनीति में नही है।हमारा लक्ष्य देश में राष्ट्रवादी विचारधारा को घर-घर तक स्थापित करना है। इसके लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैनात किये गए है। ताकि हर बूथ हर घर और हर मतदाता तक हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा पहुंचे।भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने यह विचार जयंतसेन धाम में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का समापन करते हुए व्यक्त किए।
प्रशिक्षण वर्ग मे अंतिम दिन प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी विजय दुबे ने सत्र को संबोधित करते हुए भारत की मुख्य विचार धाराओं और हमारी विचारधारा के अंतर पर प्रकाश डाला।
*मिडिया प्रभारी ने बताया*
जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव एवं जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन सत्र शुभारंभ प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी विजय दुबे ने दीप प्रज्वलित किया।
*सरकार की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाएं*
म.प्र.जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, संभाग प्रभारी कांत देव सिंह, जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना,पूर्व विधायक मथुरालाल डामर,जिला महामंत्री निर्मल कटारिया,प्रदीप उपाध्याय,संगीता चारेल,जिला प्रशिक्षण प्रभारी महेश सोनी मौजूद रहे।प्रदेश संगठन महामंत्री भगत ने समापन सत्र मे कार्यकर्ताओं से पार्टी एवं सरकार की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जिला कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं इसलिए स्थान नहीं दिया जाता कि यह पुराने समय से काम कर रहे है।कार्यकर्ताओ को उनकी योग्यता अनुसार पार्टी कार्य सौंपती है।पार्टी के पास योग्य कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है, इसलिए कई योग्य कार्यकर्ता वंचित भी रह जाते है।
उन्होंने कहा कि चुनाव अब दो दलो के बीच नहीं होते,अपितु राष्ट्रवादी और अराष्ट्रवादी विचारधारा के बीच होते है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनैतिक दल है,जबकि अन्य दल व्यक्ति आधारित है।सभी कार्यकर्ता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबुती देकर जन-जन तक पहुंचाये। स्वागत भाषण संभाग प्रभारी कांतदेव सिंह ने दिया।भगत का स्वागत जिलाध्यक्ष लुनेरा द्वारा किया गया।
इससे पूर्व प्रशिक्षण वर्ग मे प्रदेश प्रभारी श्री दुबे ने अंतिम सत्र को मुख्य वक्ता के रूप मे भारत की मुख्य विचार धाराये व हमारी विचार धाराये विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ से भाजपा तक के सफर मे पार्टी के तीन सूत्र हमारी विचार धारा, संगठन और कार्य शैली महत्वपूर्ण रहे है।अपनी विचारधारा के सहारे भाजपा लगातार आज बढ़ रही है।जबकि दूसरी विचारधाराये तेजी से बढ़ के बाद धराशाही हो गई।हमारी विचार धारा संगठित परिवार और एकात्म मानव पर आधारित है। युगों से हमारी सनातंन संस्कृति इस विचारधारा को पोषण कर रही है, जिससे इसे कभी पीछे पलटकर नही देखना पड़ा है।इस सत्र की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य ने की।
*वर्ष 2014 के बाद सामर्थ्यवान हुआ देश- श्री उपाध्याय*
म.प्र.जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने मुख्य वक्ता के रूप मे भारत के बढ़ते सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के बाद सुरक्षा की दृष्टि से देश सामर्थ्यवान हुआ।इससे पहले अटल जी नेतृत्व में पोखरण विस्फोट कर भारत ने अपनी ताकत दिखाई थी। 70 वर्षों रक्षा के क्षेत्र मे देश पराधीन रहा । लेकिन अब हमारी सेना सक्षम हो गई है।मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने तीनों सेनाओं का नियंत्रण एक सेनापति के रूप में सी.डी.एस को दिया गया इसके अलावा सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर के भी देश ने अपनी ताकत दिखाई।इससे अब हमारी सुरक्षा का प्रबंध आत्मनिर्भर को गया है।इस सत्र की अध्यक्षता जिला महामंत्री निर्मल कटारिया ने की।
*बूथ विस्तारकों की भूमिका* *महत्वपूर्ण होगी*
प्रभारी शर्मा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के अलग-अलग सत्रों मे अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।श्यामसुन्दर शर्मा ने बूथ विस्तारक योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा की पार्टी का मत प्रतिशत बनाने में बूथ विस्तारकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी बूथ विस्तारक अपना मंडल छोड़कर अन्य मंडल में घर-घर जायेगे।जनवरी माह मे विस्तारक योजना के तहत होने वाले विभिन्न कार्यो पर भी श्री शर्मा ने प्रकाश डाला।सत्र की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक पोरवाल ने की।
उज्जैन ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान ने भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उनके सत्र की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास ने की।पूर्व संभाग मीडिया प्रभारी जयप्रकाश जूनवाल ने मीडिया के व्यवहार के उपयोग के विषय पर मार्गदर्शन दिया।अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने की।वरिष्ठ नेता सुल्तान सिंह शक्तावत ने भारत के वैश्विक परिदृश्य विषय पर विचार रखे।अध्यक्षता जिला प्रशिक्षण प्रभारी महेश सोनी ने की।आरंभ मे वक्ताओं का स्वागत जिला पदाधिकारी जयंवत कोठारी,मनोज शर्मा,बंटी पितलिया,कीर्ति शरण सिंह, अरुण राव आदि ने किया।
*संचालन तथा आभार*
संचालन जिला महामंत्री संगीता चारेल एवं प्रशिक्षण प्रभारी महेश सोनी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने सबका आभार व्यक्त किया ।