BJP announced195 Candidates: PM मोदी- वाराणसी,मथुरा- हेमा मालिनी,अमेठी-स्मृति ईरानी,गोरखपुर- रवि किशन
नई दिल्ली. बीजेपी ने आज 17 राज्यों के 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. विनोद तावड़े ने कहा एक प्रेस कांफ्रेंस में सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 20, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखण्ड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5, जम्मू कश्मीर से 2, अरुणाचल प्रदेश से 2, गोवा से 1, त्रिपुरा से 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन और दीव से 1 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है.
विनोद तावड़े ने कहा कि 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में और जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के दौरान 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश के 195 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों मंजूरी दी गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश
कैराना- प्रदीप कुमार
मुज़फ्फरनगर- संजीव बाल्यान
रामपुर- घनश्याम लोधी
संभल- परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा- कँवर सिंह तंवर
गौतम बुद्ध नगर- महेश शर्मा
बुलंदशहर- भोला सिंह
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- सत्यपाल सिंह बघेल
एटा- राजवीर सिंह राजू भैया
शाहजहांपुर- अरुण कुमार सागर
खीरी- अजय मिश्रा टेनी
सीतापुर- राजेश वर्मा
हरदोई- जय प्रकाश रावत
उन्नाव- साक्षी महाराज
मोहनलालगंज- कौशल किशोर
लखनऊ- राजनाथ सिंह
अमेठी- स्मृति ईरानी
फर्रुखाबाद- मुकेश राजपूत
इटावा – रामशंकर कटारिया
झाँसी- अनुराग शर्मा
बाँदा- आरके सिंह पटेल
बाराबंकी- उपेंद्र सिंह रावत
फैज़ाबाद- लल्लू सिंह
श्रावस्ती- साकेत मिश्रा
गोंडा – कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया
बस्ती- हरीश द्विवेदी
गोरखपुर- रवि किशन
कुशीनगर- विजय कुमार दुबे
आजमगढ़- दिनेशलाल यादव निरहुआ
जौनपुर- कृपाशंकर सिंह