कांतिलाल भूरिया के बयान को भाजपा ने बताया अमर्यादित,महिलाओं से की अपील इस बयान का मुंह तोड जवाब दें

429

कांतिलाल भूरिया के बयान को भाजपा ने बताया अमर्यादित,महिलाओं से की अपील इस बयान का मुंह तोड जवाब दें

भोपाल: रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को एक सभा में कहा कि जिस व्यक्ति की दो पत्नियां होंगी उसे दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इस बयान को अब भाजपा ने आड़े हाथों लिया है। भूरिया ने यह बात रतलाम के शिवगढ में अयोजित चुनावी सभा में की थी। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे।

भूरिया के इस बयान पर भाजपा की महिला मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य माया नरोलिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता आए दिन महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, कांतिलाल भूरिया कह रहे हैं कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं को एक लाख रुपए देने का प्रावधान है। जिसकी दो पत्नी होंगी उन्हें दो लाख रुपए देंगे। भूरिया का यह बयान घोर अमर्यादित बयान है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। प्रदेश की महिला इस बयान के खिलाफ पूरी ताकत से मैदान में उतरकर कांग्रेस को मुंह तोड जवाब देगी। सोनिया-प्रियंका अपने नेताओं को नसीहत दें कि वे इस तरह के बयान न दें।