BJP Candidate Change : बीजेपी ने युवराज उस्ताद की पत्नी का टिकट काटा!

प्रदेश अध्यक्ष तक शिकायत पहुंचने के बाद उन्होंने खुद एलान किया

2698

BJP Candidate Change : बीजेपी ने युवराज उस्ताद की पत्नी का टिकट काटा!

वार्ड 56 से पार्षद प्रत्याशी परिवर्तन हुआ। अब गजानंद गावड़े बीजेपी के प्रत्याशी होंगे।

Indore : शुक्रवार रात घोषित बीजेपी के पार्षद पद के उम्मीदवारो की लिस्ट में से एक टिकट काट दिया गया। शिकायत के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के दखल पर वार्ड 56 की उम्मीदवार स्वाति काशिद का टिकट काट दिया गया। वे युवराज उस्ताद की पत्नी हैं जिन्हें टिकट दिए जाने पर पार्टी में भारी प्रतिक्रिया हुई।
युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति काशिद के टिकट को लेकर उठे विवाद के बाद भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने दखल देकर टिकट बदलने की घोषणा की। भाजपा की लिस्ट में स्वाति काशिद का नाम चौंकाने वाले था। युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति को लेकर भाजपाइयों में ही काफी वाद-विवाद था। इस विवाद की खबर भोपाल तक पहुंचने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंदौर के वार्ड 56 की प्रत्याशी स्वाति काशिद की जगह नया उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास जानकारी आई है कि प्रत्याशी के परिवार के सदस्यों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कारण उनकी उम्मीदवारी बदली जाएगी।