BJP Candidate Nomination on Hold : भोजपुर के BJP उम्मीदवार का नामांकन होल्ड किया! 

जानिए, क्या है उनके नामांकन पर आपत्ति!

333
40 Star Campaigner For BJP
40 Star Campaigner For BJP

BJP Candidate Nomination on Hold : भोजपुर के BJP उम्मीदवार का नामांकन होल्ड किया! 

Bhopal : राजधानी से सटी भोजपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा मुश्किल में नजर आ रहे। इसलिए कि निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार का नामांकन होल्ड पर रख दिया। उनके बेटे का नामांकन भी निरस्त कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कल सुबह 11 बजे विशेषज्ञों से सलाह के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा का नामांकन फॉर्म होल्ड कर दिया गया। वहीं उनके बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया। सुरेंद्र पटवा के दो अलग-अलग शपथ पत्रों में दी गई जानकारी में भिन्नता के चलते फॉर्म होल्ड किया गया है। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 11 बजे विशेषज्ञों से राय के बाद उनके नामांकन पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।

IMG 20231031 WA0127

कांग्रेस उम्मीदवार की आपत्ति पर कार्रवाई

सुरेंद्र पटवा के नामांकन पर कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल समेत गणेश मालवीय सहित तीन लोगों ने आपत्ति लगाई थी। शपथ पत्र में जानकारियां छुपाने की बात कही गई। जिसके चलते रिटर्निंग आफिसर ने सुरेंद्र पटवा का नामांकन होल्ड पर रखा है, जिसकी समीक्षा कल की जाएगी। जबकि, सुरेंद्र पटवा के पुत्र तन्मय पटवा का नामांकन निरस्त हो गया। भोजपुर विधानसभा में नामांकन पत्रों की जांच के बाद चार नामांकन निरस्त किए गए। निरस्त नामांकन पत्रों में तन्मय पटवा, गणेश मालवीय, सीमा शर्मा और विनोद राज शामिल है।

सुरेंद्र पटवा चौथी बार भोजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं। सुंदरलाल पटवा भी इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं। ऐसे में सुरेंद्र पटला को उनका सियासी वारिस भी माना जाता है. सुरेंद्र पटवा 2008, 2013 और 2018 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं।