BJP Candidates 2nd List : दूसरी लिस्ट के लिए BJP के 36 नाम तय, 3 नाम और जुड़ेंगे!
New Delhi : बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार देर रात तक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और प्रदेश के कई शीर्ष नेता शामिल हुए। इस बैठक में 39 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। लेकिन, 36 के नाम पर चुनाव समिति ने मुहर लगा दी।
इससे पहले बीजेपी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। विधानसभा चुनावों के लिए दूसरी कैटेगरी की सीटों को वरीयता दे रही है। ये वे सीटे हैं, जिन्हें बीजेपी पिछले विधानसभा चुनावों में हार गई थी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड की लहार सीट से बीजेपी ने अमरीश गुड्डू को मुकाबले में उतारना तय किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने छिन्दवाड़ा शहर सीट से विवेक साहू को उतारा गया। सिंधिया गुट की खास इमरती देवी को ग्वालियर की डबरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया। इंदौर की देपालपुर से मनोज पटेल, ग्वालियर की भीतरवार सीट से मोहन सिंह राठौर को पार्टी ने टिकट दिया है।
सागर की देवरी सीट से बृजबिहारी पटेरिया, मुरैना सीट से रघुराज कंसाना को टिकट दिया गया। झाबुआ की थांदला सीट से कल सिंह, छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया को उम्मीदवार बनाया गया।