BJP Candidates List 2024: बीजेपी की सैकेंड लिस्ट में कट गए इन सांसदों के टिकट, जानें किस राज्य में किसको नहीं मिला टिकट
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को 72 उम्मीदवारों की सैकेंड लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में खासकर दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.
इस लिस्ट में पार्टी ने जहां कई सीटिंग सांसदों का टिकट काटा है तो कई नए चेहरों को भी लोकसभा चुनाव में उतारा है.
बीजेपी ने दिल्ली की 7 सीटों में से बाकी दो सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पूर्वी दिल्ली से सीटिंग एमपी गौतम गंभीर का टिकट काटकर पार्टी के दिल्ली प्रदेश महासचिव हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी) सीट से मौजूदा सांसद हंसराज हंस की जगह पर पूर्व महापौर योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है. इससे पहले पार्टी की पहली सूची में दिल्ली की वेस्ट सीट से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन और नई दिल्ली से मिनाक्षी लेखी का टिकट काट चुकी है. बीजेपी ने दिल्ली की 7 में से 6 सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है.
उधर, दादर नगर हवेली से कलाबेन डेलकर को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.
पार्टी ने कर्नाटक की राज्य की घोषित 20 सीटों में से 10 पर बड़ा बदलाव किया है. हावेरी सीट से मौजूदा सांसद शिव कुमार उदासी की जगह पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को चुनावी मैदान में उतारा गया है. शिव कुमार के इस बार चुनाव लड़ने से मना करने की बात कही गई है.
कर्नाटक की इन सीटों पर कटी सांसदों को टिकट
मंगलुरु सीट से नलिन कुमार कटील की टिकट काटकर कैप्टन बृजेश चौटा को टिकट दी गई है. मैसूरू से राजा यदुवीर वोडियार को टिकट दिया गया है जबकि प्रताप सिम्हा (संसद सुरक्षा मामला) का टिकट भी काटा गया है. तुमुकुरु लोकसभा सीट से जीएस बसवराज का टिकट काटकर वी सोमन्ना को दिया गया है. उडुपी चिकमगलुर की सांसद शोभा करनंदलाजे की सीट बदली गई. इस बार उनको बेंगलुरु नॉर्थ से चुनाव मैदान में उतारा गया है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा सांसद हैं. पहले उनकी तरफ से यहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था, लेकिन आखिरी वक्त में वो टिकट की दौड़ में आ गए थे.
पूर्व पीएम एचडी देवेगौडा के दामाद को मिली टिकट
कर्नाटक की उडुपी चिकमगलूर से विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी को उम्मीदवार बनाया गया है. बल्लारी से सांसद देवेंद्रअप्पा का टिकट काटकर उनकी जगह बी श्रीरामुलु को टिकट दिया गया है. कोप्पल से करडी संगन्ना का टिकट काटकर डॉ. बसवराज क्यावातूर, चमराजनगर से श्रीनिवास प्रसाद की जगह JDS के पूर्व नेता एस बालराज, बेंगलुरु ग्रामीण से प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट और पूर्व पीएम एचडी देवेगौडा के दामाद डॉ. सीएन मंजूनाथ, दावणगेरे सीट से डीएम सिद्धेश्वर की जगह उनकी पत्नी गायत्री सिद्धेश्वर को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भगवंत कूबा, बीदर से और शिवामोग्गा से बी वाई राघवेंद्रा और पिछले चुनाव में कलबुर्गी से मल्लिकार्जुन खरगे को हराने वाले उमेश जी जाधव ने अपनी सीट रिटेन की है. धारवाड़ से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, बेंगलुरु सेंट्रल से पीसी मोहन चौथी बार और बेंगलुरु साउथ से दूसरी बार तेजस्वी सूर्या को टिकट दिया गया है.
BJP’s Second List Released : भाजपा की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवार, MP के बचे 5 उम्मीदवार भी घोषित!
महाराष्ट्र में 6 सीटों पर नहीं लड़ेंगे मौजूदा सांसद
महाराष्ट्र में 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं जिनमें 6 सीटें ऐसी हैं जहां पर मौजूदा सांसदों ने लड़ने से इनकार कर दिया या फिर उनकी जगह पर नए चहेरे उतारे गए हैं. जलगांव से उमेश पाटिल की जगह स्मिता वाघ, अकोला से संजय धोत्रे के बेटे अनूप धोत्रे, मुंबई नॉर्थ गोपाल शेट्टी की जगह पीयूष गोयल, मुंबई नॉर्थ ईस्ट मनोज कोटक की जगह मिहिर कोटेचा, पुणे से मुरलीधर किशन मोहोल और बीड से प्रीतम मुंडे की बड़ी बहन पंकजा मुंडे को टिकट दिया गया है.
तेलंगाना में आदिलाबाद (एसटी) के मौजूदा बीजेपी सांसद का टिकट काटकर उनकी जगह पर गोदाम नागेश को टिकट दिया गया है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डीके अरुणा को महबूबनगर से चुनाव में उतारा गया है. वहीं, पूर्व विधायक माधवनेनी रघुनंदन राव मेडक सीट से चुनाव लड़ेंगे.
एमपी की सीटों पर इनको मिली टिकट
मध्य प्रदेश की बालाघाट सीट से मौजूदा सांसद ढाल सिंह बिसेन की जगह डॉ. भारती पारधी, छिंदवाडा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है.