BJP Candidate’s Public Relations Started : इस्तीफे के बाद पुष्यमित्र भार्गव का जनसंपर्क शुरू 

रणजीत हनुमान मंदिर जाकर दर्शन करके नए अभियान पर निकले  

1110

BJP Candidate’s Public Relations Started : इस्तीफे के बाद पुष्यमित्र भार्गव का जनसंपर्क शुरू 

Indore : भाजपा के इंदौर महापौर पद के उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से त्यागपत्र दे दिया।

इसके बाद आज वे रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। फिर वे जिला कोर्ट के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश पांडेय और अन्य अधिवक्ताओं से मिले।
मध्य प्रदेश सरकार के विधि एवं कानून विभाग के प्रधान सचिव को त्यागपत्र लिखते हुए पुष्यमित्र भार्गव ने लिखा है कि हाल ही में हो रहे घटनाक्रम की वजह से मैं अतिरिक्त महाधिवक्ता इंदौर खंडपीठ के पद से तत्काल प्रभाव से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं।

download 5 2

एक माह के अग्रिम वेतन का भुगतान शासकीय कोषागार में जमा करा दिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा कि बहुत कम समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझे यह मौका दिया, इसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा।

मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं महाधिवक्ता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। अपने त्यागपत्र में पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर महाधिवक्ता कार्यालय के उप महाधिवक्ता, विधि अधिकारी और सभी कर्मचारियों सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उनके कर्तव्यों के निर्वहन में अपना सहयोग देने वाले सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

छठी बार ख़िताब जीतेगा इंदौर
मीडिया से बात करते हुए भाजपा उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के विकास की धारा की कहानी भाजपा के पिछले चार कार्यकाल पहले लिखी जा चुकी थी। इंदौर के महापौर बने कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले इंदौर के नियोजित विकास की आधारशिला रखी थी। इसके बाद उमा शशि शर्मा ने उसे आगे बढ़ाया, कृष्ण मुरारी मोघे ने भी विकास की धारा को गति दी और मालिनी गौड़ ने तो स्वच्छता के मामले में उल्लेखनीय कार्य किया। इंदौर ने स्वच्छता का पंच लगाया है, अब छठी बार भी इंदौर ही यह ख़िताब जीतेगा।