BJP Changed State In-Charge: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने MP सहित 23 राज्यों में चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की!

जानिए अरविंद मेनन को कहां तैनात किया गया!

1247
Countdown Begins
BJP Leaders not Happy

BJP Changed State In-Charge: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने MP सहित 23 राज्यों में चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की!

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए देश के 23 राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है।

मध्य प्रदेश के लिए डॉक्टर महेंद्र सिंह एमएलसी और सतीश उपाध्याय को नियुक्त किया गया है।

बिहार में विनोद तावड़े और दीपक प्रकाश सांसद, हरियाणा में विप्लव कुमार देव सांसद और सुरेंद्र नागर सांसद,केरल में प्रकाश जावड़ेकर, झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेई सांसद,कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल सांसद और सुधाकर रेड्डी, पश्चिम बंगाल में मंगल पांडे एमएलसी, अमित मालवीय और सुश्री आशा लकड़ा, उत्तर प्रदेश में बैजयत पांडा, उत्तराखंड में दुष्यंत कुमार गौतम,पंजाब में विजय भाई रुपाणी और डॉक्टर नरेंद्र सिंह, तमिलनाडु में अरविंद मेनन और सुधाकर रेड्डी, उड़ीसा में विजयपाल सिंह तोमर और लता उसेंडी को चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है।

कुछ अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं।

WhatsApp Image 2024 01 27 at 13.39.23

WhatsApp Image 2024 01 27 at 13.39.22