BJP: दावे दलील आका सब दाव पर, पार्षद के लिए पावर पॉलिटिक्स

1002
Pachmarhi
Election

भोपाल: महापौर प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान करने के बाद भाजपा में अब नगर निगम में पार्षद पद के टिकटों को लेकर खींचतान मची है। इसके चलते सतना को छोड़ किसी भी नगर निगम में अब तक टिकट घोषित नहीं किए गए हैं। कई जिलों में जिला स्तर पर ही पैनल को लेकर जोर आजमाईश चल रही है तो कुछ जिलों में पैनल जिलों की ओर से संभागीय समितियों को भेज दिए गए हैं लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं मिलने से नाम घोषित होना बाकी है। दूसरी ओर पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि विवाद और बगावत की स्थिति को रोकने के लिए पार्टी अधिकांश नगर निगमों में शुक्रवार को ही पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।

प्रदेश भाजपा संगठन ने जिस तरह से महापौर पद के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त होने के बाद भी आम कार्यकर्ता को टिकट देने का काम संघ के समन्वय से किया है और नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख के तीन दिन पहले टिकट घोषित किए हैं, उसी तर्ज पर जिलों में नगर निगम पार्षद टिकट के लिए वर्किंग जारी है। संगठन सूत्रों का कहना है कि संगठन की पूरी कोशिश है कि पार्टी के लिए दिन रात जुटे रहने वाले नए कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाए और विधायक, सांसद या अन्य नेताओं की परिक्रमा करने वालों को टिकट से दूर रखा जाए।


Read More… इस शहर में BJP की नगरपालिका और नगर परिषद की सूची जारी होने के बाद बवाल, 1 घण्टे में सूची निरस्त, आज आएगी नई सूची


कई जिलों में संभागीय समिति तक नहीं पहुंची सूची
सूत्र बताते हैं कि संगठन ने जिस तरह से महापौर कैंडिडेट घोषित करने के बाद विरोध करने वालों को समझाईश देने का काम किया है, उसी तरह पार्षद पद के मामले में भी रणनीतिक रूप से काम हो रहा है। जिला अध्यक्षों को संकेत दिए गए हैं कि नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के टिकट घोषित करते जाएं लेकिन नगर निगम के टिकट में कम से कम नामांकन पार्टी की ओर से दाखिल कराने के लिए शुक्रवार तक सूची घोषित करें।

यही वजह है कि सागर, छिंदवाड़ा, रीवा, सिंगरौली, मुरैना, रतलाम, बुरहानपुर, खंडवा, कटनी, देवास में नाम तय कर संभागीय समितियों तक पहुंचा दिए गए हैं लेकिन सूची जारी घोषित नहीं हो सकी है। दूसरी ओर बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में अभी संशोधन की स्थिति चल रही है। इंदौर, भोपाल में संभागीय समिति की बैठक के बाद भी सूची में बदलाव होने की सूचना है तो ग्वालियर में अभी संभागीय बैठक होना है।


Read More… Jansampark Start : पुष्यमित्र भार्गव ने संजय शुक्ला के पिता से आशीर्वाद लिया 


यह है टिकट घोषित करने की प्रक्रिया
प्रदेश संगठन ने नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के पार्षद पद के टिकट वितरण के लिए जिलों की कोर कमेटी को अधिकृत किया है। इसके लिए जिला प्रभारी भी बनाए हैं। कोर कमेटी में नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम प्रभारी नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के पास से पैनल पहुंचे हैं। जिलों के द्वारा तैयार पैनल संभागीय समिति को भेजे जाने हैं। संभाग से पार्षदों के नाम फाइनल करने के लिए जरूरत के  आधार पर प्रदेश संगठन से फीडबैक लिया जा सकेगा। इसके बाद सूची जारी की जाएगी। संगठन ने संभागीय प्रभारी भी इसके लिए बनाए हैं।