भाजपा सह मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस की सदस्यता ली

1509

भाजपा सह मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस की सदस्यता ली

Ratlam : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहें हैं सियासी दलों के पैंतरे और आरोप प्रत्यारोप प्रारंभ हो गए हैं।राजनितिक दलों के शीर्ष नेता के चुनाव को लेकर दौरें कर रहे हैं।शनिवार को शहर की 80 फीट रोड स्थित नारायणी पैलेस पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी उदित मूणत ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक सोनकच्छ देवास सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

मौके पर कांग्रेस के शांतिलाल वर्मा,कुसुम चाहर,यास्मिन शेरानी, राजीव रावत,कमरुद्दीन कछवाया,जोएब आरिफ सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

Tribal CM’s Demand : कांग्रेस से आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग फिर उठी!