BJP ने फिल्मी कलाकारों के विरूद्ध हबीबगंज थाना पहुंचकर की शिकायत

595
Bjp Membership Campaign

BJP ने फिल्मी कलाकारों के विरूद्ध हबीबगंज थाना पहुंचकर की शिकायत

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा ने मुंबई के फिल्म कलाकार लोकेश मुंजालदा, प्रकाश राज और तान्या घोष के विरूद्ध हबीबगंज थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाही करने की मांग की है।
श्री अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि मुंबई में रहने वाले कलाकार लोकेश मुंजालदा, प्रकाश राज और तान्या घोष ने अपने ट्विटर एकाउंट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और भारत को लेकर एक अभ्रद चित्र डाला है। जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस प्रकार संघ की वेशभूषा के साथ चित्र पोस्ट करना निश्चित ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और भारत की छवि को धूमिल करने की सोची समझी साजिश है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही होना चाहिए। श्री विश्वकर्मा ने थाना प्रभारी के समक्ष शिकायत करते हुए मुंजालदा, प्रकाश और तान्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज की मांग की है।
इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र बाथम, श्री रामबाबू साहू, श्री राधेश्याम शर्मा, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सविता, श्री राहुल श्रीवास, श्री अभिषेक श्रीवास्तव सहित अधिवक्तागण उपस्थित थे।