भाजपा ने की कमलनाथ एवं नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर कार्यवाही की मांग की

653
Karnatak Election
bjp

*भाजपा ने की कमलनाथ एवं नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत*

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर छिन्दवाडा एवं इंदौर में कांग्रेस द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही की मांग की है।
स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य श्री एस.एस. उप्पल एवं श्री अशोक विश्वकर्मा ने आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग को मिलकर बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, उनके पुत्र नकुल नाथ एवं कांग्रेस के छिंदवाड़ा महापौर प्रत्याशी श्री विक्रम अहाके हनुमान जी के चित्र के सामने हाथ जोड़ कर खडे़ हैं, इसी फोटों में कांग्रेस पार्टी का चुनाव का चिन्ह हाथ का पंजा भी प्रदर्शित किया गया है। महापौर प्रत्याशी श्री विक्रम अहाके हनुमान जी के नाम पर पंजे को वोट देने की अपील कर रहें है। यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कमलनाथ, पुत्र नकुलनाथ एवं छिंदवाड़ा के महापौर प्रत्याशी श्री विक्रम अहाके को चुनाव प्रचार करने पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की।

मतदाताओं को बांट रहे कांग्रेस प्रत्याशी थैली
राज्य निर्वाचन आयोग को की गई एक अन्य शिकायत करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इंदौर के वार्ड क्रमांक 1 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रीति गोलू अग्निहोत्री द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिये एक थैली भेंट की जा रही है, जिसमें 2 हजार रूपये का एक नोट, शराब की एक बोटल, चाँदी की पायल रखकर मतदाताओं को दी जा रही हैं। श्रीमती प्रीति गोलू अग्निहोत्री के द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिये अपनाया गये अनुचित तरीका आदर्श आचार संहिता की धारा का उल्लंघन है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने की मांग की
एक अन्य शिकायत में प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 58 के कांग्रेस प्रत्याशी श्री अनवर पिता श्री असलम कादरी ने नांमकन पत्र में आपराधिक रिकार्ड की जानकारी भ्रामक एवं गलत प्रस्तुत की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी ने 4 आपराधिक प्रकरणों का उल्लेख किया है। जबकि थाना प्रभारी सदर बाजार इंदौर में 16 आपराधिक प्रकरण, उज्जैन के महाकाल थाने में एक प्रकरण तथा इंदौर के रावजी बाजार थाने में एक अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा नागालैंड से अवैध रूप से शस्त्र लांयसेंस बनाने का मामला भी इनके विरूद्ध दर्ज है, जो कि जानबूझकर छुपाया गया है। उपरोक्त तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री अनवर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इसलिए उनका नामांकन तत्काल निरस्त किये जाने की मांग की।

इसी प्रकार इंदौर के वार्ड क्रमांक 50 के कांग्रेस प्रत्याशी श्री आशीष चौधरी द्वारा मतदाता सूची में दो जगह नाम जुडवाया गया है। श्री आशीष चौधरी का एक नाम इंदौर के वार्ड क्र. 50 की मतदाता सूची में क्रमांक 532 पर एवं दूसरी जगह वार्ड क्र. 78 की मतदाता सूची के क्र. 700 पर जुडवाया गया है। जिसमें पता मकान नं. 02, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर लिखा है। किन्तु इस पते पर कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है। श्री आशीष चौधरी पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 467, 468 में प्रकरण दर्ज करने एवं इनका नांमांकन निरस्त करने के निर्देश देने की मांग प्रतिनिधि मंडल ने की है।