प्रदेश अध्यक्ष के कूटरचित वीडियो के मामले में भाजपा ने की पुलिस से शिकायत

527

प्रदेश अध्यक्ष के कूटरचित वीडियो के मामले में भाजपा ने की पुलिस से शिकायत

भोपाल: फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा का कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से शिकायत की है। पार्टी की ओर से लिखित शिकायत प्रस्तुत कर वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस कमिश्नर, भोपाल से की गई शिकायत में कहा गया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा का एक कूटरचित वीडियो फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर प्रसारित किया जा रहा है।

2009 Batch IAS Dr Tejaswi Naik: MP कैडर के IAS डॉ तेजस्वी नायक नए केंद्रीय कृषि मंत्री के भी PS बने

इस कूटरचित वीडियो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सरकार की छवि खराब करने काम किया गया है। साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों, माताओं-बहनों, युवाओं, छात्रों और किसानों को भ्रमित कर भड़काने का प्रयास किया गया है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा ने शिकायत के साथ वह आईडी (SKURMI700) भी पुलिस को सौंपी हैं, जिससे उक्त कूटरचित वीडियो प्रसारित किया गया है। उन्होंने कूटरचित वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द कराने लिए जैकलीन खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा