गुजरात जीत की चर्चा कर रहे BJP पार्षद पर हमला, गंभीर रूप से घायल

अज्ञात बदमाशों ने जमकर की मारपीट 

1397

गुजरात जीत की चर्चा कर रहे BJP पार्षद पर हमला, गंभीर रूप से घायल

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । आज आए चुनाव परिणामों में गुजरात में हुई बीजेपी भारी जीत की चर्चा कर रहे पार्षद को अज्ञात बदमाशों ने पीछे से चाकू का वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड क्रमांक 24 से भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास कृष्णा वाटिका में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे । लोटते समय समारोह स्थल के समीप ही वे किसी परिचित से चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान उन पर अज्ञात बदमाशों ने पीछे से हमला कर दिया और मारपीट करने लगे । बताया जा रहा है की पार्षद की पीठ पर चाकू से वार किया गया हैं । मौजूद लोगो ने तुरंत उन्हे वहा से जिला चिकित्सालय पहुंचाया

घटना की खबर लगते ही विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल के साथ कई पार्षद एवं भाजपा नेता अस्पताल पहुंच गए है । खबर लिखे जाने तक आरोपियों के नाम सामने नहीं आए है ।