भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत,जनप्रतिनिधियों के नाम पट्टिकाओं को ढंकने की कार्यवाही पर लगाएं रोक

368
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत,जनप्रतिनिधियों के नाम पट्टिकाओं को ढंकने की कार्यवाही पर लगाएं रोक

 

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मंदसौर नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों की नामपट्टिकाओं को ढकने की कार्यवाही को तत्काल रोकने की मांग की है।

पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिकायत में कहा गया है कि मंदसौर नगरपालिका से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए जनता प्रतिदिन अपने जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने के लिए नगरपालिका भवन में आते हैं, किंतु जनप्रतिनिधियों की नामपट्टिकाओं के ढके होने के कारण जनता में संशय की स्थिति उत्पन्न होती है कि किस कक्ष में कौन सा जनप्रतिनिधि उपलब्ध है। प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से जनता की असुविधा को देखते हुए मंदसौर कलेक्टर को नामपट्टिकाओं को ढकने की कार्यवाही तत्काल बंद करने की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में भाजपा निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री एस.एस. उप्पल एवं न्यायिक व निर्वाचन विभाग के सह संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा उपस्थित रहे।