केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में BJP प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट की

526

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में BJP प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट की

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को अरेरा हिल्स स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुचंकर उनसे भेंट की।

उन्होंने चुनाव आयोग में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के निजी वाहनों एवं घरों पर उनकी इच्छा से लगाए गए पार्टी के झंडों-प्रतीकों को गलत तरीके से हटाने से रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल में भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठारी, एस एस उप्पल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।