BJP Delegation Meets EC: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की कांग्रेस नेताओं की शिकायत

फर्जी क्यूआर कोड से PM और पार्टी की छवि धूमिल कर रहे कांग्रेस नेता

329

BJP Delegation Meets EC: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की कांग्रेस नेताओं की शिकायत

 

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को निर्वाचन आयोग पहुंचकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं पार्टी की छवि धूमिल करने को लेकर शिकायत की है।

भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा कि कांग्रेस की नेता अलका लांबा, जयराम रमेश और वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस व सेवादल द्वारा एक फर्जी क्यू.आर.कोड जो कि पेटीएम कंपनी क्यू.आर.कोड की रिप्लिका है, पर रेट कार्ड बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगाकर प्रचारित करके प्रधानमंत्री जी की एवं पार्टी की छवि धूमिल की जा रही है।

भाजपा ने शिकायत में कहा कि 5 अप्रैल को यूथ कांग्रेस के ट्वीटर(एक्स) अकाउंट के पेज पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा,एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश द्वारा एक पोस्ट की गयी है, जिसमें एक रेट कार्ड जिसके उपर पेपीएम एवं साईड में एक क्यू.आर.कोड बना है,जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बना है।

रेट कार्ड के नीचे एक बॉक्स बना है,जिसके एक तरफ (Get) दूसरी ओर (payPM) लिखा हुआ है। गेट के नीचे प्रोटेक्शन फ्रॉम ई.डी.,आई.टी.सी.,बी.आई रुपए 56 करोड़ लिखा हआ है। जब हमारे द्वारा उक्त पोस्ट पर लगे हैशटेग पेपीएम पर क्लिक किया गया तो पाया कि उक्त पोस्ट लगभग 300 से अधिक एक्स हैंडल से जो कि कांग्रेस पार्टी के सेवादल, यूथ कांग्रेस, वरिष्ठ नेताओं के हैं, से पोस्ट किए गए हैं।

भाजपा ने शिकायत में यह भी कहा कि जब हमारे द्वारा पेटीएम कंपनी के कॉल सेंटर पर फोन पर उक्त क्यू.आर.कोड के बारे में जानकारी ली गई तो बताया गया कि उनके द्वारा ऐसा कोई कोड नहीं बनाया गया है।

इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस ने उक्त क्यू.आर कूट कूटरचित रुप से बिना पेटीएम कंपनी की पूर्व सहमति से हूबहू नकल करते हुए फर्जी रुप से धोखाधड़ी तथा कूटरचित कर तैयार किया है और प्रधानमंत्री जी और पार्टी की छवि को धूमिल किया जा रहा है।

अतः कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करने वाले सभी सदस्यों के विरूद्ध जांच कर तत्काल यथोचित कार्रवाई करने का कष्ट करें। साथ ही कांग्रेस तथा मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के ट्वीटर(एक्स) पेज को तत्काल आचार संहिता प्रभावशील रहने तक प्रतिबंधित करने की कृपा करें,ताकि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में भाजपा चुनाव समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री एसएस उप्पल एवं न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी श्री मनोज द्विवेदी शामिल रहे।