भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी मंच की सीढ़ियों से गिरे, CM शिवराज के साथ जंबूरी मैदान में कर रहे थे निरीक्षण

676

 

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को देखने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जंबूरी मैदान पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी मंच से नीचे उतरते वक्त सीढ़ियों से गिर गए। जिससे उनके पैर में चोट आई। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे।

देखिए वीडियो-

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी पूरी तरह स्वस्थ है। अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पैर फिसलने के कारण घटना हुई थी। उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है।