भाजपा भय या लालच की राजनीति नहीं करती,विकास के मुद्दे पर प्रदेश में मिलेगा दो तिहाई बहुमत बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल

2919

भाजपा भय या लालच की राजनीति नहीं करती,विकास के मुद्दे पर प्रदेश में मिलेगा दो तिहाई बहुमत बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास रपट

इटारसी। देश के मतदाता लोकसभा के चुनाव में दो बार स्पष्ट बहुमत देकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बना चुके हैं पर राज्य सभा में अभी भी भाजपा का बहुमत नहीं है क्योंकि राज्यसभा सदस्यों का चुनाव विभिन्न प्रदेशों में चुने गए विधायकों के मतों से होता है। अतः मध्यप्रदेश में भी केंद्रीय स्तर से भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है, ताकि दो तिहाई बहुमत से जीतकर हम यहां से राज्य सभा के लिए भी अधिकाधिक सदस्य चुनकर भेज सकें। यह बात केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने आज एक दैनिक व एक न्यूज चैनल के संयुक्त संवाद कार्यक्रम में कही। श्री पटेल इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि प्रदेश में शिवराज सिंह,नरेंद्र तोमर,कैलाश विजयवर्गीय,ज्योतिरादित्य सिंधिया,प्रह्लाद पटेल जैसे नेता होते हुए भी पार्टी को ऐसा क्या भय,आशंका,तनाव है कि अमित शाह जैसे शीर्ष नेता को प्रदेश में डेरा डालना पड़ रहा है, बार बार आना पड़ रहा है। फिर श्री पटेल ने सवाल किया कि प्रदेश में कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के अलावा किसी तीसरे नेता का नाम बता सकता है क्या कोई भी। अमित शाह द्वारा भावी मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह का नाम नहीं लेने पर श्री पटेल ने कहा कि अमित शाह के जबाव के बाद अन्य कोई भी नेता इस विषय में मीडिया को कोई अतिरिक्त या अन्य जवाब नहीं दे सकता। शीर्ष नेताओं के प्रदेश में होने वाले दौरों का एकमात्र कारण प्रदेश में भाजपा की दो तिहाई बहुमत से जीत सुनिश्चित करना ही है।

विगत चुनाव में प्रदेश में भाजपा क्यों हारी इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वीकारा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कोई कमी रह गई होगी, जिस कारण हम बहुमत के नजदीक पहुंचकर रूक गये। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। इसी का परिणाम है कि इस बार हमारे द्वारा तीन माह पूर्व ही तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। हारी हुई 39 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं जिन संभाग या जिलों को मंत्रीमंडल में प्रतिनिधित्व कम था वहां के विधायकों को मंत्रीमंडल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शामिल कर उन क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व दिया है जिसमें दो भूतपूर्व मंत्री सहित एक नवागत विधायक को भी शामिल किया गया है।

क्या भाजपा अब प्रदेश में चुनाव से चार माह पूर्व प्रारंभ की गई अपनी लाडली लक्ष्मी योजना के बल पर चुनाव जीतना चाहती है। इस सवाल के जवाब में श्री पटेल ने कहा कि ऐसा नहीं है। हर वर्ग के विकास की चिंता प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रारंभ से ही की है। लाडली लक्ष्मी योजना भी उसी का नतीजा है। आज प्रदेश में एक करोड़ तीस लाख बहनों को इसका लाभ मिलने लगा है तो इसमें गलत बात क्या है। काफी पहले से संबल योजना के अंतर्गत भी समाज के गरीब तबके को लाभ दिया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार के 15 माह कार्यकाल में पूर्व में संचालित जनकल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया गया था। पीएम आवास योजना के अंतर्गत केंद्र से आया पैसा केंद्र को वापस लौटाकर गरीबों के साथ अन्याय किया था। आज गांव-गांव में पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत दूर दराज के गांवों में भी प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने 9 वर्षों में चहुंमुखी विकास किया है। चंद्रयान-3 की चर्चा करते हुए आपने कहा कि विश्व में भारत पहला देश है जो चंद्रमा के सबसे कठिन स्थान पर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहरा चुका है। दुनिया का चौथा देश भारत है। इसके पूर्व अमेरिका, चीन, रूस, चंद्रयान पर अपने उपग्रह पहुंचा चुके है। दुनिया के 15 देशों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर देश को गौरवान्वित किया गया है।

श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गांवों में हैंडपंप से पानी उपलब्ध कराते थे। हमारी सरकार ने घर-घर पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को स्थाई रूप से हल किया है। हम प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में विकास के मॉडल पर ही मतदाताओं से वोट मांगेगे। कांग्रेस की राजनीति भ्रम और पाखंड की राजनीति है। कांग्रेस में आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को छोड़ कोई तीसरा नेता नहीं है क्योंकि कांग्रेस में किसी अन्य नेता को आगे बढ़ने नहीं दिया जाता।

देश में पूर्व सरकार के कार्यकाल में दबाव की राजनीति चलती रही और कांग्रेस ब्लैकमेल होते रही लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे सर्वमान्य प्रधानमंत्री है जो किसी भी दबाव की राजनीति के आगे झुके नहीं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाना है। ऐसी अन्य आजादी के बाद से बनी हुई कई समस्याएं थी जिनका एक- एक कर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में,बिना किसी देश के दबाव में आए निराकरण किया गया है।

देश में 142 लोकसभा क्षेत्र ऐसे है जहां भाजपा चुनाव नहीं जीती है परंतु हमारा प्रयास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को इन लोकसभा क्षेत्रों में भी विजयश्री प्राप्त हो और दो तिहाई बहुमत से केंद्र में भाजपा की सरकार बने। श्री पटेल ने कहा कि हम भय या लालच की राजनीति नहीं करते हैं। विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे और मतदाताओं को अपनी उपलब्धियां बतायेंगे कि किस तरह समाज के प्रत्येक तबके के लिए प्रदेश की सरकार ने कार्य किये हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलेगा।