BJP Election: 7 दिनों से चल रही उठापटक के बाद जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल,वीडी शर्मा की वर्चुअल बैठक के बाद आज ऐलान
भोपाल:जिलों से लेकर भोपाल और दिल्ली तक पिछले सात दिनों से चल रही जिला अध्यक्ष बनाए जाने की खींचतान के बाद आखिरी केंद्रीय संगठन के हस्तक्षेप के बाद नाम फाइनल कर लिए गए है। इसमें प्रदेश भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं को साधने का काम भी किया गया है।
इन नेताओं को साधते हुए संघ और संगठन के आए कुछ नामों को भी महत्व देते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इधर अब प्रदेश भाजपा संगठन में जिलों की संख्या भी बढ़ने जा रही है। 60 से बढ़कर 62 जिले कर दिए जाएंगे।
दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को कई दौर की बैठक चली, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की केंद्रीय संगठन के नेताओं से कई दौर की बैठक हुई। इसके बाद बुधवार शाम को सभी जिलों के अध्यक्षों के नाम तय कर लिए गए। हालांकि यह उम्मीद की जा रही थी कि बुधवार की रात को नामों का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब यह माना जा रहा है कि जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक के बाद जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। वर्चुअल बैठक में वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर, जिला पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी भी मौजूद हैं।
*इन नेताओं के मिला महत्व*
सूत्रों की मानी जाए तो भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जिला अध्यक्षों का चयन ऐसा किया है कि हर बड़े नेता को उनके क्षेत्र में साधा गया है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल की पसंद को उनके क्षेत्र में महत्व दिया गया है।
*डैमेज कंट्रोल की भी तैयारी*
कुछ जिलों में एक से ज्यादा दिग्गज नेता अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनवाने के लिए प्रयासरत थे, ऐसे में उस जिले में डैमेज कंट्रोल के लिए इस वर्चुअल बैठक में बात की जाएगी। ताकि विरोध के सुर सार्वजनिक न हो सकें। सोशल मीडिया पर भी कोई टिप्पणी न करें, इसे लेकर सभी जिला अध्यक्षों को पहले ही चेता दिया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्षों के अब तक के कामकाज को सराहा भी जाएगा।