BJP Election Campaign : शहर को 2050 के लिए तैयार करने की जरूरत

इंदौर के महापौर पद के उम्मीदवार पुष्यमित्र ने कहा

604

Indore : वर्ष 2000 से पहले तक इंदौर की जो हालात थी उसे इंदौर का हर व्यक्ति जानता है। हम चाहे सड़क की बात करें बिजली, पेयजल, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, ड्रेनेज सिस्टम, सड़क, स्वछता हर क्षेत्र में शहर विकास की गुहार लगा रहा था। लेकिन, 2000 के बाद जो विकास इंदौर में हुआ है, उसे भी शहर की जनता ने देखा है महसूस किया।

भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने जनसम्पर्क के दौरान जनता को भाजपा कार्यकाल की उपलब्धि के साथ अपना विज़न भी बताया। उन्होंने कहा कि सड़क, स्ट्रीट लाइट्स, पेयजल, स्वच्छता, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर हर क्षेत्र में लगतार प्रगति हुई है। पिछले 4 कार्यकाल से लगातार भाजपा को जनता का साथ और आशीर्वाद मिल रहा है। उस आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज इंदौर देश के पटल पर सितारे की तरह चमक रहा है।

देश दुनिया से इंदौर के बेहतर मैनेजमेंट को अपने शहरों में लागू करने के लिए डेलिगेशन इंदौर आती रहते हैं। अब जरूरत इस सुविधाओं को विकसित करने की है। सड़क को बार-बार तोड़ने की प्रथा हो या फिर कोई और इसके लिए विशेष योजना की जरूरत है। ताकि, एक बार में कार्य पूरा हो, सड़कों को बार-बार तोड़ने की जरूरत न पड़े, ये चुनाव भाजपा के विकास कार्यो और कांग्रेस की निष्क्रियता, उसकी इंदौर की संस्कृति और सभ्यता को बर्बाद करने की सोच के बीच है।

विज़न 2050 तैयार करेंगे

जनता के बीच पहुंचे पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जब कांग्रेस की नगर पालिका थी, तब न तो शहर में सड़के थी न स्ट्रीट लाइट्स थी। न स्वच्छता, न बगीचे, न ड्रैनेज का कोई सिस्टम था। लेकिन, जब भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिला। उसके बाद नगर में भविष्य को देखते हुए 2021 की संरचना तैयार की गई, जिसमें सड़के बनना शुरू हुई। गलियों में पब्लिक पार्टिसिपेशन के साथ सड़कों का निर्माण किया गया। स्ट्रीट लाइट्स का काम हुआ। बाग बगीचे बनना शुरू हुए, विकास के आधार पर बीजेपी के चार बार के कार्यकाल में महापौर ने अलग-अलग मुद्दे जैसे पेयजल, स्वच्छता इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम करना शुरू किया। उसी का नतीजा यह कि आज इंदौर देश के पटल पर चमक रहा है।