स्थानीय निकाय चुनाव हेतु BJP चुनाव प्रबंध समिति घोषित

839
Pachmarhi
Election

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार आगामी स्थानीय निकाय चुनाव हेतु प्रदेश स्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति की घोषणा की है। यह समिति पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के प्रबंधन कार्य को देखेगी।

स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति में पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रदीप त्रिपाठी सह संयोजक होंगे। इसी प्रकार सदस्यों में श्री रजनीश अग्रवाल, श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. हितेष वाजपेयी, श्री विजय दुबे, श्री आलोक संजर, डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव, श्री विकास विरानी, श्री नरेन्द्र पटेल, श्री एसएस उप्पल, श्री अभिषेक शर्मा, श्री अमन शुक्ला, श्री गौरव विश्वकर्मा, श्री गणेश मालवीय, श्री मुकेश राय, श्री शुभम वर्मा, श्री सुयश त्यागी शामिल है।


Read More… Panchayat Elections Dates Announced: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तिथियों का ऐलान 


विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार शामिल है।