पूर्व विधायक और पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को बीजेपी ने किया निष्कासित

1575

भोपाल: मध्यप्रदेश में दतिया जिले के सेवड़ा के पूर्व विधायक और पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष राधेलाल बघेल को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है।

बघेल वर्तमान में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति सदस्य हैं।

इस संबंध में पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी द्वारा जारी पत्र के अनुसार बघेल को किसी अवांछनीय टिप्पणी के कारण निष्कासित किया गया है।

WhatsApp Image 2022 01 19 at 3.28.38 AM

पत्र में बताया गया है कि बघेल द्वारा अवांछनीय टिप्पणी करने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है।

इसके कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अवांछित टिप्पणी की गई थी जिसे पार्टी ने बहुत गंभीरता से लिया है।