भोपाल
भाजपा द्वारा नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद के लिए चुनाव प्रभारियों की अलग-अलग नियुक्ति किए जाने के बाद अब नगर पालिका और नगर परिषद स्तर पर चुनाव प्रबंधन पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए संगठन ने तय किया है कि प्रदेश स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति की तर्ज पर जिला स्तर पर स्थानीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। चू्ंकि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन हो चुके हैं और अब नगर निकाय के लिए 18 जून तक नामांकन दाखिल किए जाने हैं, इसलिए संगठन इसी सप्ताह जिला स्तरीय समितियों का गठन का कार्य पूरा करेगा। यह समितियां स्थानीय स्तर पर चुनावी रणनीति तैयार करने और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यक्रम व बैठकों के आयोजन की रणनीति बनाएगी।
प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की पिछले दिनों हुई मीटिंग में इस निर्णय को मंजूरी दी गई है। प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भगवान दास सबनानी ने बताया कि दो चरणों में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के दौरान बैठकों, प्रबुद्धजन सम्मेलनों की पृष्ठभूमि प्रदेश संगठन द्वारा तैयार की जा रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण मसलों पर निर्णय के लिए जिला प्रबंध समिति की भूमिका जरूरी है। इस व्यवस्था के माध्यम से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भागीदारी तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद केंन्द्रो पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर भी पार्टी का फोकस है और नामांकन दाखिले के बाद वरिष्ठ नेताओं के जिलों में होने वाले दौरे महापौर, पार्षद पद के प्रत्याशियों की जीत के लिए मार्ग तय करेंगे।
Home पॉलिटिक्स