

BJP Foundation Day : प्रदेश में हर्षोल्लास से मना भाजपा स्थापना दिवस, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंत्री चेतन्य काश्यप के साथ फहराया झंडा!
Bhopal /Ratlam : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना 46वां स्थापना दिवस बूथ स्तर पर हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने एमएसएमई एवं भोपाल के प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप, मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया, उन्होंने पार्टी को पल्लवित करने वाले स्वर्गीय महापुरुषों सर्वश्री डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान एवं योगदान को याद किया।
इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, पितृ पुरुष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्रों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व सांसद आलोक संजर सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे!