

BJP Gave Notice to Party MLA : MP सरकार के फैसले पर सवाल उठाने पर बीजेपी ने अपनी ही पार्टी के विधायक को नोटिस दिया!
Bhopal : उज्जैन जिले के आलोट के विधायक चिंतामणि मालवीय को बीजेपी ने नोटिस जारी किया है। विधायक ने विधानसभा में उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में आध्यात्मिक शहर बनाने के लिए किए जा रहे स्थायी निर्माण पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि इलाके के किसान अपनी जमीन जाने की आशंका से डरे हुए हैं।
बीजेपी संगठन की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि मालवीय के बयानों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है। इस संबंध में विधायक से सात दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। पार्टी संगठन विधायक मालवीय के अपनी ही सरकार को घेरने से नाराज है।
आलोट विधायक ने बजट सत्र में बताया कि किसानों को स्थायी अधिग्रहण का नोटिस दिया जा रहा है, जिससे वे परेशान हैं। पहले सिंहस्थ के लिए जमीन केवल कुछ महीनों के लिए ली जाती थी, लेकिन अब ये स्थायी अधिग्रहण का मामला बन गया है। उन्होंने आगे कहा था कि पता नहीं किस अधिकारी ने यह विचार रखा है कि आध्यात्मिक नगरी बनाएंगे। विधायक ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि आध्यात्मिकता किसी शहर में नहीं रहती, वह तो त्याग करने वाले लोगों से होती है। हम क्रांक्रीट के भवन बनाकर आध्यात्मिक नगरी नहीं बना सकते।
चिंतामणि मालवीय ने बजट सत्र के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने उज्जैन सिंहस्थ के लिए ₹2 हजार करोड़ की राशि रखी है। उज्जैन को गर्व है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उज्जैन से हैं, लेकिन आज उज्जैन का किसान बहुत डरा और परेशान है। सिंहस्थ के नाम पर पहले उसकी जमीन केवल 3 से 6 महीनों के लिए अधिग्रहित की जाती थी, लेकिन अब उन्हें स्थायी अधिग्रहण का नोटिस दिया गया है।
विधायक की इस टिप्पणी ने राज्य सरकार की परेशानियों को बढ़ा दिया। बाद में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इसकी शिकायत की गई और प्रदेश बीजेपी ने विधायक को शो कॉज नोटिस जारी किया गया। डॉ चिंतामणि मालवीय ने सदन में कहा कि कॉलोनाइजर्स और भू-माफिया मिलकर यह षड्यंत्र रच रहे हैं और किसानों के हितों की रक्षा की जाए।