इंदौर में नोटा को कम करने भाजपा ने दिए टारगेट,शहर भर में चल रहा बूथ संपर्क अभियान

355
Bjp Membership Campaign

इंदौर में नोटा को कम करने भाजपा ने दिए टारगेट,शहर भर में चल रहा बूथ संपर्क अभियान

इंदौर: इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद से यहां का लोकसभा चुनाव रोचक हो गया है। यहां पर भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी को वॉकओवर तो मिल गया है, लेकिन नोटा का बटन कम से कम दबे इसे लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इधर कांग्रेस ने नोटा का बटन दबाने के लिए भी पूरे लोकसभा क्षेत्र में कैम्पेन छेड़ दिया है।

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के भाजपा में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस चुनावी रेस से बाहर है, ऐसे में कांग्रेस ने इंदौर के लोगों से चुनाव नोटा का बटन दबाने की अपील की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जो खुद इंदौर से ही आते है, उन्होंने इंदौर के नेताओं के साथ बैठक कर नोटा के लिए अधिक से अधिक प्रचार करने के कहा है। जीतू पटवारी और कांग्रेस की पूरी टीम यहां पर अब नोटा का प्रचार कर रही है। नोटा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह पोस्टर लगा रहे हैं।

कांग्रेस के नोटा अभियान के जोर पकड़ते ही भाजपा ने भी अब नए सिरे से अपनी रणनीति बनाई है। इसके तहत वह पूरे क्षेत्र के एक-एक घर जाकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करेगी।

भाजपा इंदौर में किस तरह वोटिंग बढ़े इस पर भी पूरा फोकस कर रही है, यहां पर वोटिंग बढ़ाने को लेकर पार्टी ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। साथ ही नोटा की जगह पर भाजपा के पक्ष में ही मतदान हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पार्टी ने बूथ इकाईयों के साथ पन्ना प्रमुखों और पन्ना समितियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर टारगेट दिया है। इसके लिए बूथ स्तर पर संपर्क अभियान चलाने के साथ मतदान के दिन वोटर्स को पोलिंग बूथ पर ले जाने के लिए कार्यकतार्ओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पिछले दिनों ऐसे प्रशिक्षण शिविर राउ, इंदौर शहर में आयोजित किए गए थे।