भाजपा ने मंदसौर व नीमच जिले को नशे का कोरिडोर बना दिया – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित वोट अधिकार सत्याग्रह रैली व जनसभा हुई 

514

भाजपा ने मंदसौर व नीमच जिले को नशे का कोरिडोर बना दिया – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । देश में भाजपा द्वारा चुनाव में किए जा रहे वोट चोरी, जिले के किसानों को फसलों के वाजिब दाम न मिलना व बीमे की राशि न मिलना साथ ही वर्षा ऋतु में बोई गई सोयाबीन व अन्य फसलों में पिला मोजक रोग से फसलों को हुए नुकसान सहित जिले के स्थानीय मुद्दों को लेकर सोमवार को दोपहर बाद गांधी चौराहा पर जनसभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने संबोधित किया । जनसभा से पहले श्री पटवारी बीपीएल चौराहा पहुंचे जहां पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने स्वागत किया व कार्यकर्ताओं के बड़े समूह के साथ पैदल मार्च करते हुए गांधी चौराहा स्थित जनसभा में पहुंचे ।

 

जीतू पटवारी निर्धारित समय से दो घंटे देरी से मंदसौर पहुंचे । इसके पूर्व पिपलियामंडी मल्हारगढ़ में भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया गया । ग्राम बरखेड़ा पंथ में किसान आंदोलन शहीद अभिषेक पाटीदार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और किसानों को न्याय दिलाने का संकल्प दोहराया ।

 

मंदसौर में बीपीएल स्थित सरदार पटेल प्रतिमा से कार्यकर्ताओं के साथ गांधी चौराहा पहुंचे और गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल मार्च में एनएसयूआई,युवा कांग्रेस,सेवादल व महिला कार्यकर्ता व पार्टी के कई अनुषंगी संगठन के पदाधिकारी व आमजन वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तियां व पार्टी के झंडे हाथों हाथों में लेकर पैदल मार्च में साथ चल रहे थे । जनसभा में पहुंच ने से पहले गांधी चौराहा स्थित राष्ट पिता महात्मा गांधी की मुर्ति पर श्री जीतु पटवारी ने माल्यापर्ण किया वही मंच पर श्री जितु पटवारी का सुत की माला से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, विधायक श्री विपीन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील ने स्वागत किया।

 

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने अपने भाषण की शुरूआत वोट चोर गद्दी छोड के नारे से शुरूआत की श्री पटवारी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का निर्वाचन आयोग बीजेपी का पन्ना प्रमुख व एंजेन्ट के रूप में काम कर रहा है। बिते लोकसभा व विधान सभा चुनाव मे काग्रेस की लहर होने के बावजूद वोट चोरी के कारण बीजेपी चुनाव जीत गई । श्री पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र बचाना हमारी डूयटी है क्योकि हमारी पार्टी ने देश आजाद कराया। भष्टाचार खत्म करने की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब चुप है। देश के संसाधन चुनींदा उद्योगपतियों को दिए जा रहे है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ देश में आंदोलन करने वाले अन्ना हजारे मोन है। श्री पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की नौजवान पीढ़ी नशे की लत से पीडित हो गई है क्योकि प्रदेश में नशा का कारोबार तेजी से बढा है और कांग्रेस पार्टी बच्चों की भविष्य को देखते हुए इस प्रदेश सरकार का जोर शोर से पुरे प्रदेश में विरोध कर रही है हम प्रदेश की नो जवान पीढ़ी को नशे की जद में नही जाने देगे। श्री पटवारी ने कहा कि मंदसौर व नीमच जिले को नशे का कोरिडोर बना दिया है । श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के टीवी इन्टरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मुझे नशेडी बोलते है मै उन्हें को चुनोती देता हूं कि दोनो का नारको टेस्ट करा ले पता लग जायेगा।

 

श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर आरोप लगाया कि लाडली बहना को 3000 रू. प्रति माह देने मांग की थी वह पुरी नही की, किसानों को 3100 रू. देने की बात वह भी मांग पुरी नही की, समर्थन मूल्य पर गेहू के दाम 2700 रू., सोयाबीन 6000 रू. प्रति क्विटल किसानो को नही दिये न ही बीमा की राशी दी व नही सर्वे करवाया ना ही मुआवजा दिया ।

 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने स्वागत भाषण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में काग्रेस पार्टी किसान, गरीब, व्यापारी, युवा की हक की लडाई लडने में सबसे आगे में रहुगा श्री गुर्जर ने कहा कि जिले के किसानो द्वारा रबी व खरीफ की फसल बिमा राशि भरने पर भी बिमा राशि अभी तक नही मिली न ही सर्वे हुआ है । जिले में सोयाबीन की फसले पिला मोजक रोग आने से किसानों की फसले नष्ट हो गई और राज्य सरकार अभी तक सर्वे भी नही करवा पाई श्री गुर्जर ने विद्युत वितरण कंपनी को चेताते हुए कहा कि स्मार्ट मिटर के नाम पर किसानों व आम जन को बढे हुए बिजली के बिल देकर लूटने का काम बंद करें। जिले में बढते हुए भष्टाचार पर श्री गुर्जर ने कहा जिले में भष्टाचार का ग्राफ बढ गया है। वही जिले में नशे का कारोबार बढ़ा है जिससे युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है।

इस अवसर पर मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि यह सरकार चोरी की सरकार है यह 21 महिने की सरकार किसी भी वादे पर खरी नही उतरी है इस सरकार ने किसान परेशान , व्यापारी परेशान, युवा परेशान, मजदूर परेशान है श्री जैन ने कहा कि जिले में किसानों के फसलो की बिमा राशि कटने के बावजुद बिमे की राशि नही मिली

साथ ही इस अवसर पर जनसभा को पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा,पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने संबोधित किया ।

इस महती आम सभा में सहभागिता करने वाले में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया,मनजीत सिंह टुटेजा,विधानसभा से प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया, श्री सोमिल नाहटा,जगदीश धनगर,राजेश रघुवंशी,मुकेश पोरवाल निडर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण में श्री अनिल शंर्मा, श्री विकास दशोरा, श्री ईश्वर लाल धाकड़, श्री बसंती लाल सोलंकी , श्री गोपाल विश्वकर्मा, श्री ओमप्रकाश राठौर, श्री सुरेश पाटीदार श्री कृपाल सिंह सोलंकी, श्री कमलेश जायसवाल, श्री करण सिंह रावत, श्री भवानी शंकर धाकड़, श्री वीरेंद्र सिंह हाडा, जिला कांग्रेस पदाधिकारियों शंकरलाल आंजना, ओमसिंह भाटी, मो. हनीफ शेख, गोविन्दसिंह पंवार, अजय लोढा, किशोर सिंह पंवार, तरूण खिंची, दिग्विजयसिंह कोटडामाता, जगनाथ पटेल, कांतिलाल राठौर, रामचन्द्र करूण, अजीत कुमठ, राजनारायण लाढ, आदित्य पाटील, वहीद जेदी, निर्मल बसेर, सुरेश भाटी, महेन्द्र शर्मा, माजीद चौधरी, खलील पठान, जितेन्द्र सोपरा, विनोद शर्मा, त्रिलोक पाटीदार

IMG 20250901 WA0259

मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री दीपक सिंह गुर्जर, श्री प्रकाश पटेल, श्रीमती रूपल संचेती, श्री सन्दीप सलोद, श्री बद्रीलाल धाकड़, श्री दिलीप देवडा, श्री निर्विकार रातडिया, श्री अनीस मंसूरी, श्री रितिक पटेल, श्री के के भाटी, श्री नारायण सिंह, श्री रमेश सिंगार, श्री दीपक धनोतिया, श्री अंसार मंसूरी, योगिता बैरागी ,जिला पंचायत के सदस्यगण भोपाल सिंह सोलंकी, जगदीश धनगर फौजी, दीपक सिंह गुर्जर, रिंकेश डबकरा, उमराव सिंह, रामेश्वर रावत, श्रीमती दीपिका कर्मवीर सिंह भाटी,श्रीमती अल्पना सूर्यवंशी डॉक्टर प्रितिपाल सिंह राणा,हनीफ शेख,, डॉ अजित जैन, मुकेश धाकड़, विजेश मालेचा, सत्यनारायण पाटीदार, शक्तिदान सिंह सिसोदिया, बालेश्वर पाटीदार रघुराज सिंह लोगनी, समरथ गुर्जर,सुरेन्द्र कुमावत, श्याम सिंह चौहान लखवा,ओम सिंह भाटी, जगदीश कोठारी, रिंकेश ड़बकरा,शिव भानपिया, विजय पाटीदार के साथ ही महिला नेत्रियों में रफत पयामी, अंजु तिवारी, राखी सत्रावाला, मंजू कडावत, अंनित भदोरिया, साजिया खान, सुमित्रा देशाई, इस अवसर पर सैकड़ो की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ताओं ने सहभागिता करी ।

IMG 20250901 WA0258

कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा व कार्यक्रम का आभार सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने माना । साथ ही सभा समाप्ति से पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने सभा स्थल गांधी चौराहा पर ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर व राज्यपाल के नाम तहसीलदार नीलेश पटेल दो ज्ञापन सौंपे ।