BJP High Command ने वंशवाद को नकारा, दल बदलुओं को मौका, पार्टी का बड़ा खेमा नाराज

746
Pachmarhi
Election

BJP High Command ने वंशवाद को नकारा

भोपाल: भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन में वंशवाद को बढ़ावा देने वालों को तगड़ा झटका दिया है, वहीं दल बदलु नेताओं को पार्टी में टिकट देकर चौंकाने का काम किया है। गुरुवार को घोषित किए गए उपचुनाव वाले चार प्रत्याशियों में दो नेता दूसरे दलों से भाजपा में आए और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को पीछे छोड़ते हुए टिकट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके बाद पार्टी का एक बड़ा खेमा नाराज है।

उधर कांग्रेस ने पुराने चेहरों और वंशवाद पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने खंडवा से राजनारायण सिंह, रैगांव से कल्पना वर्मा, पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर और जोबट से महेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

आज घोषित किए गए टिकट वितरण में भाजपा ने यह संकेत दिए हैं कि पार्टी में वंशवाद के आधार पर टिकट नहीं दिए जाएंगे। रैगांव से पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी और पुष्पराज बागरी ने दावेदारी की थी। इनमें से किसी को टिकट नहीं मिला। यहां से प्रतिमा बागरी को उम्मीदवार बनाया गया जो पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी के बड़े भाई की नातिन हैं। इसी तरह खंडवा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौाहान दावेदारी कर रहे थे। उन्होंने पार्टी दफ्तर में वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपनी दावेदारी की थी लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। यहां से खंडवा जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व किसान मोर्चा उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानेश्वर पाटिल को खंडवा लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाया गया है। उनके परिवार, रिश्तेदारों में से कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला नहीं है।

दलबदलुओं को मौका

इस टिकट वितरण में दल बदलुओं को मौका दिया गया है। चार दिन पहले भाजपा में शामिल हुईं दिग्विजय सरकार में मंत्री रहीं सुलोचना रावत को जोबट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं पृथ्वीपुर से पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के कैंडिडेट रहे और उसके बाद भाजपा में शामिल हुए डॉ शिशुपाल यादव को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

पार्टी का बड़ा खेमा नाराज

टिकट वितरण में दल बदलुओं को मौका दिए जाने के बाद पार्टी का एक बड़ा खेमा नाराज है। इन नेताओं का कहना है कि वर्षों तक पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले नेताओं को नजरअंदाज कर दलबदलुओं को टिकट दिया जा रहा है। ऐसे नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सीनियर नेताओं को सौंपी गई है। रावत को पार्टी ज्वाइन करने के बाद अलीराजपुर में उनका सांसद और मंत्री की मौजूदगी में विरोध भी हो चुका है।

पाटिल ने भरा पर्चा, शिवराज, वीडी रहे साथ

टिकट की घोषणा होने के बाद खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पाटिल ने आज रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर नामांकन भरा। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे। विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी कल नामांकन दाखिल करेंगे। उधर कांग्रेस के खंडवा लोकसभा कैंडिडेट राजनारायण सिंह कल नामांकन दाखिल करेंगे।

BJP High Command

शिवराज ने दो दिन पहले दिए थे संकेत

दो दिन पहले सीएम चौहान ने अपने बयान में यह संकेत दिए थे कि भाजपा में वंशवाद और परिवारवाद के आधार पर टिकट नहीं दिया जाएगा। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि चारों सीट पर परिवारवाद और वंशवाद से अलग नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।