

संविधान पर कांग्रेस को जवाब देने की तैयारी में भाजपा, अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर करेगी संविधान प्रस्तावना का सामूहिक पाठ
भोपाल: संविधान की पुस्तक को दिखाकर भाषण देने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को जवाब देने के लिए भाजपा संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करेगी। भाजपा हर जिले में यह आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रस्तावना का पाठ करने से पहले दीपोत्सव भी मनाया जाएगा।
प्रदेश भाजपा ने तय किया है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनाया जाएगा, जबकि 14 अप्रैल को बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए कुछ जिलों में गुरुवार को बैठकें हुई, जबकि कुछ जिलों में शुक्रवार को बैठक हो रही है। इस आयोजन के दौरान जिलों और मंडलों में स्थानीय नेता मिलकर सभा भी करेंगे। भोपाल में यह आयोजन बोर्ड आॅफिस चौराहे पर होगा। इसकी जिम्मेदारी भोपाल जिला भाजपा को दी गई थी। इस संबंध में जिला भाजपा अध्यक्ष रविंद्र यति ने बैठक ली।
बैठक में बताया गया कि यहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे। यहां पर आमसभा भी होगी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस यह आरोप लगा रही है कि भाजपा संविधान को सामप्त करना चाहती है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कई बार संविधान की लाल पुस्तक दिखाकर भाषण दे चुके हैं।