5 वर्षों से फरार भाजपा नेता ने किया समर्पण, भ्रष्टाचार का हैं आरोपी!

2765

5 वर्षों से फरार भाजपा नेता ने किया समर्पण, भ्रष्टाचार का हैं आरोपी!

Ratlam : जिले के नामली क्षेत्र के बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास योजना व कोचा तालाब घोटाले में 5 वर्षों से फरार चल रहें पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया। इस दौरान नरेंद्र सोनावा के समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में न्यायालय में नारेबाजी भी की।

इससे पहले सोनावा 6 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी पेश हुआ था लेकिन कोर्ट में चालान डायरी पेश नहीं होने की वजह से उसे सोमवार को कोर्ट में पेश होने के आदेश मिले थे। कोर्ट में फरार आरोपी सोनावा के पेश होने के दौरान घोटाले की शिकायत करने वाले कांग्रेस नेता तूफान सिंह सोनगरा भी पहुंचे थे। इस दौरान सोनावा समर्थकों ने उसके पक्ष में नारेबाजी भी की। मौके पर एहतियात के बतौर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

IMG 20240311 WA0049

कोर्ट में फरार आरोपी और भाजपा नेता सोनावा के पेश होने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर न्यायाधीश एसके गुप्ता ने 1 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।

IMG 20240311 WA0050

बता दें कि आज से 5 वर्ष पहले नामली के बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास योजना व कोचा तालाब घोटाले में तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा, मुख्य नपा अधिकारी अरुण ओझा तथा तालाब के ठेकेदार सैयद अख्तर के खिलाफ नामली थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था, जिनमें से 2 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

 

*क्या आरोप हैं सोनावा पर!*

20 मई 2019 को नामली के कोचा तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत कांग्रेस नेता दिलीप जाट ने की थी। कलेक्टर ने जांच के लिए टीम गठित की थी, जांच में स्पष्ट हुआ था कि नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनकर सोनावा, सीएमओ अरुण ओझा तथा ठेकेदार सैयद अख्तर ने तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार कर राशि का गबन किया हैं। घोटाले में मुख्य बात यह थी कि माप पुस्तिका में जवाबदार अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने के बावजूद राशि का भुगतान कर दिया गया था।

 

शासन से प्राप्त 140.29 लाख रुपए के उपयोग में लापरवाही बरती गई थी। 1 करोड़ 81 लाख रुपयों का गबन करने के आरोप में 5 जनवरी 2020 को नप अध्यक्ष नरेन्द्र सोनावा, सीएमओ अरुण ओझा तथा ठेकेदार सैयद अख्तर पर प्रकरण दर्ज किया गया था।

 

इसके साथ ही 1 जुलाई 2019 को तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान को नप उपाध्यक्ष तूफान सिंह सोनगरा व पार्षद प्रकाश कुमावत ने शिकायत की थी।

 

10 जुलाई 2019 को जांच अधिकारी पीहू कुरील के नेतृत्व में 10 सदस्यीय दल गठित किया गया था। जांच में स्पष्ट हुआ कि अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा व सीएमओ अरुण ओझा द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर कलेक्टर द्वारा अनुमोदित सूची से छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से पहली सूची में 22 नाम व दूसरी सूची में 66 नाम जोड़ दिए गए थे। वहीं आवास के रुपयों को अन्य खातों में ट्रांसफर कर राशि में हेराफेरी की गई थी। 5 अक्टूबर 2019 को तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल के आवेदन पर अध्यक्ष सोनावा व ओझा पर 409, 420, 467, 471 व भ्रष्टाचार अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया था।

 

फिलहाल न्यायालय ने नरेन्द्र कुमार सोनावा को रिमांड पर भेज दिया हैं, देखते हैं पुलिस उससे क्या राज उगलवाती हैं?

 

देखिए वीडियो