BJP Leader Attacked: लोकसभा चुनाव के दावेदार, पूर्व विधायक मकवाना पर जानलेवा हमला!

2458

BJP Leader Attacked: लोकसभा चुनाव के दावेदार, पूर्व विधायक मकवाना पर जानलेवा हमला!

Ratlam : शहर में बड़ा उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना की फोर व्हीलर पर कातिलाना हमला हुआ, मकवाना की किस्मत तेज कहें या हमलावरों की बदनसीबी की उनके मंसूबों पर पानी फिर गया कि मकवाना को खरोंच तक भी नहीं पहुंची। बता दें कि मकवाना झाबुआ क्षेत्र से अपने किसी कार्य से वापस लौट रहे थे कि अचानक रावटी क्षेत्र में स्थित रेस्ट हाउस के पास उन पर हमलावरों ने हमला किया।

 

सूत्र बताते हैं कि मकवाना पर हुए हमले में राजनीतिक दलों का हाथ हो सकता हैं, फिलहाल दिलीप कुमार मकवाना ने संबंधित क्षेत्र के थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।उनकी फोर व्हीलर भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है और दिलीप कुमार मकवाना रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। और वह झाबुआ क्षेत्र में

सम्पर्क करने रतलाम से झाबुआ गए थे और वापस लौटने पर उनके साथ यह हादसा, हो न हो राजनीतिक षडयंत्र के अंतर्गत हुआ हो।

फिलहाल मकवाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्या कहते हैं मकवाना

हम अपनी फोरव्हीलर से रावटी क्षेत्र से गुजर रहें थे कि अकस्मात मेरे वाहन पर पथराव किया गया, एक पत्थर मुझे लगा भी वाहन के शीशे भी टुट गए। मैंने ड्राइवर को गाड़ी भगाने का कहा। और हम बच गए।

दिलीप कुमार मकवाना,पूर्व विधायक ग्रामीण