भाजपा नेता गोविंद मालू का कार्डियक अरेस्ट से निधन!

1158

भाजपा नेता गोविंद मालू का कार्डियक अरेस्ट से निधन!

 

Indore : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता, पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित और पार्टी के लिए सामने खड़े होकर लड़ने वाले गोविंद मालू अब हमारे बीच नहीं हैं। बुधवार देर रात कार्डियक अरेस्ट से उनका दुखद निधन हो गया। वे सिर्फ भाजपा के नेता ही नहीं थे, पत्रकार भी थे। बरसों तक उन्होंने खेल पत्रकारिता की और उनकी इसी काबलियत ने उन्हें ऐसा नेता बनाया था जो बगैर पुष्टि के कोई बात नहीं करते थे।

गैर राजनीतिक परिवार के सदस्य होने के बावजूद उन्होंने अपने आपको नेता बनाया। संघ परिवार से जुड़े होने से भाजपा के सभी बड़े नेताओं के वे नजदीक रहे। भाजपा में वे नरेंद्र तोमर से प्रभावित रहे और नजदीक भी। बड़े नेताओं से घनिष्टता होने पर भी उन्होंने कभी राजनीतिक फायदा नहीं लिया।

सप्ताह में एक बार भोपाल जाना उनका नियमित कार्यक्रम था। अभी उन्हें पार्टी ने धार संसदीय क्षेत्र का इंचार्ज बनाया था, इसलिए वहां भी उनका लगातार आना जाना लगा रहता था एक यह भी वजह है कि उनकी व्यस्तता बढ़ गई थी। इसलिए वह अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाए और यह घटना घट गई।

उनके भाषण शैली बेहतरीन थी। इसके अलावा वे नियमित रूप से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे। उनका पार्टी के प्रति समर्पण इससे भी दिखता है कि हर घटना पर टिप्पणी करना उनकी आदत रही। यही वजह है कि वह हमेशा लोगों से जुड़े रहते थे। वे ऐसे नेता थे, जिन्हें नेता होने का कोई दंभ नहीं था। वे लोगों से और लोग उन्स जुड़े रहते थे। इसलिए उनका निधन हर व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत क्षति लग रहा है।

 *मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन*