CM Helpline में सुधार के लिए भाजपा नेता रमेश धाडीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

740

CM Helpline में सुधार के लिए भाजपा नेता रमेश धाडीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

कुक्षी(धार): वरिष्ठ भाजपा नेता धार जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश धाडीवाल ने मुख्यमंत्री को CM Helpline के क्रियान्वयन में सुधार के लिए एक चिट्ठी लिखी है।

इस संदर्भ में सुझाव देते हुए उन्होंने मांग की कि सीएम हेल्पलाइन मुख्यतः प्रदेश में उपेक्षित और वंचित नागरिकों को सुविधा दिया दिलाने के लिए प्रारंभ की गई थी और कुछ हद तक इसमें सफलता भी मिली है ,पर इसका एक दुखद पहलू भी सामने आ रहा है कि लोग इसका दुरुपयोग व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए या ब्लैक मेलिंग के लिए भी करते है।
सीएम हेल्पलाइन एक ऐसा संस्थान है जिसमें किसी शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत करने के बाद उसका निराकरण आवश्यक ही है , और परिस्थिति यह बनती है की निराकरण शिकायतकर्ता की इच्छा अनुसार ही करना पड़ता है और कई जगह यह देखने में आया है कि निराकरण होने के बाद उसी शिकायत को दोबारा विषय बदल कर या कहीं नाम बदलकर सीएम हेल्पलाइन में कर दी जाती है, यानी सीएम हेल्पलाइन को शिकायती तत्वों ने खिलौना बना लिया है, और जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होता तो अधिकारी पर कार्यवाही की तलवार लटकती रहती है,क्योंकि संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होने की संभावना रहती है , भले ही शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत तथ्य हीन हो दुर्भावना पूर्वक हो , या आर्थिक लाभ लेने के लिए की गई हो,फिर भी सीएम हेल्पलाइन के प्रारूप के अनुसार शिकायतकर्ता को ही महत्व दिया जाता है। इसके कारण जिसकी शिकायत की गई है वह तथा अधिकारी परेशान होते हैं इस हेल्पलाइन में जब तक निराकरण नहीं होता, निराकरण का संदेश नहीं जाता तो संबंधित अधिकारी पर गाज गिर जाती है जो कि न्याय पूर्ण नहीं है।

इसी कार्रवाई की डर से शिकायतकर्ता की इर्ष्या, दुर्भावना, व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए या ब्लैक मेलिंग के लिए की गई शिकायत को अधिकारी महत्व दे देते हैं और जिसके खिलाफ शिकायत की गई है उसकी तथ्यात्मक बातों को भी नजरअंदाज कर दिया जाता है

श्री धाडीवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इसमें केवल मेरा इतना भर आग्रह है कि इसकी समीक्षा की जाए, इसे पारदर्शी बनाया जाए, शिकायत आने के बाद शिकायतकर्ता की शिकायत तथ्यात्मक है या नहीं शिकायतकर्ता का चाल- चरित्र -व्यवहार- प्रतिष्ठा कैसी है, शिकायतकर्ता आदतन शिकायती या मनोरोगी तो नहीं है, शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत से क्या उसका कोई हित या अहित जुड़ा हुआ है, इसका अध्ययन या जांच कर ही इसे आगे बढ़ाया जाए।

धाडीवाल ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि कई निर्दोष लोग इसके शिकार हो रहे हैं,आशा है सीएम मेरे सुझाव पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देंगे।