
BJP Leader Threatens Commissioner : रतलाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने निगम आयुक्त को धमकाया!
Ratlam : शहर के सैलाना रोड़ पर कोमल नगर में उस समय हालात बेकाबू हो गए जब क्षेत्र में स्थित प्रिन्स होटल के मालिक द्वारा होटल के सामने स्थित भेरुजी का ओटला तोड़ दिया गया था जहां भेरुजी का ओटला तोडने के विरोध में बजरंग दल, क्षेत्रीय पार्षद पप्पू पुरोहित और भाजपा नेता आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए थे। गुस्साए हिंदूवादी नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय पार्षद पप्पू पुरोहित ने 4 घंटे तक सैलाना रोड स्थित सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया था और नारेबाजी करते हुए आरोपियों के विरुद्ध FIR और गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। हंगामे की सूचना पर नगर निगम आयुक्त अनिल भाना भी मौके पर पहुंचे थे जहां भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित भी मौके पर मौजूद थे उनके और निगम आयुक्त अनिल भाना के बीच तीखी बहस हुई उन्होंने आयुक्त अनिल भाना को शहर का माहौल बिगड़ने की चेतावनी तक दे डाली।

कोमल नगर में बवाल की सूचना मिलने पर DSP अजय सारवान, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव, निगम आयुक्त अनिल भाना और तहसीलदार ऋषभ ठाकुर भी मौके पर पंहुचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की और उन्हें आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। फिलहाल पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर फरियादी गजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर प्रिन्स होटल के मालिक सुभाष सिंह और अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 298 और 3(5) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया हैं!







