BJP Leader’s Daughter’s Wedding Card : भाजपा नेता की बेटी का मुस्लिम युवक से शादी कार्ड वायरल!

सोशल मीडिया कार्ड ट्रोल हुआ, लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई!

1966

BJP Leader’s Daughter’s Wedding Card : भाजपा नेता की बेटी का मुस्लिम युवक से शादी कार्ड वायरल!

Dehradun : भाजपा के नेता और पूर्व विधायक यशपाल बेनाम की बेटी एक मुस्लिम लड़के से शादी कर रही है। उसने इस शादी का बकायदा कार्ड छपाकर बांटा है। यही कार्ड अब सोशल मीडिया ट्रोल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
उत्तराखंड के भाजपा नेता और पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की एक मुस्लिम युवक से शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। पौड़ी के पूर्व विधायक बेनाम की पुत्री मोनिका की शादी 28 मई को यूपी के अमेठी के पुरेबाज गांव निवासी मोहम्मद मोनिस से होना है। इस शादी के लिए उनकी पत्नी उषा रावत की तरफ से मेहमानों को न्यौता भेजा गयं है।

कुछ भी कहने से इंकार
परिवार के करीबी लोगों ने इस शादी पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन, नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा कि पौड़ी के निकट घुड़दौड़ी में हशवन नामक रिजॉर्ट में विवाह समारोह होगा। इसमें आमंत्रित मेहमानों की सूची में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलावा प्रदेश के को गणमान्य लोग शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मोनिका और मोनिस लखनऊ में पढ़ाई करते थे। इस दौरान वे संपर्क में आए। इस शादी को लेकर बेनाम को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किए जाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाह तो ठीक है, लेकिन इसे सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए इस तरह कार्ड छपवाकर लोगों की भावनाएं आहत करना ठीक नहीं है।

इन्होंने बताया निंदनीय
पौड़ी के गौसेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने कहा कि आज भी उत्तराखंड में छोटी धोती (छोटे ब्राह्मण) और बड़ी धोती (बड़े ब्राह्मण) का बहुत महत्व है। ऐसी शादी को सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए इस प्रकार का आयोजन अशोभनीय और निंदनीय है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में यह इस तरह पहला मामला है कि जिसमें राजनीतिक पद पर आसीन व्यक्ति इस तरह कार्ड के जरिए निमंत्रण भेज रहा है।
बेनाम पहले कांग्रेस में थे और 2003 में पहली बार नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष बने। 2007 में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर वह पौड़ी से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़े और विधायक बने। 2013 में वह पुनः नगर पालिका अध्यक्ष बने और वर्तमान में वह भाजपा नेता के तौर पर तीसरी बार नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।

भाजपा अपने स्टैंड पर कायम
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी के संज्ञान में ऐसा कोई मामला अभी नहीं आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा जबरन धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ का हर हाल में विरोध करती है और करती रहेगी।