MP के 122 Shiv temples में BJP के दिग्गज नेता, महाकाल मंदिर में CM शिवराज और वीडी शर्मा कर रहे हैं पूजा

635
122 Shiv temples

MP के 122 Shiv temples में BJP के दिग्गज नेता

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां केदारनाथ धाम में केदार बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल की शरण में हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं। उनके साथ प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं।                            122 Shiv temples

शिवराज और शर्मा के साथ ही प्रदेश के 122 शिव मंदिरों(122 Shiv temples )में इस समय पूजा-अर्चना चल रही है जहां बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना के ककनमठ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं।ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर में
शिवभक्ति के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर के पशुपति मंदिर में रहेंगे. इसके अलावा खंडवा मे कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल सिवनी में रहकर भोले भक्ति करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ में हैं. वहां वो केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इसलिए बीजेपी भी हर जिले में 2 स्थानों पर ज्योतिलिंगों और शिवयलों पर पीएम के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में शामिल रहेंगे और राम के बाद शिव की अराधना करेंगे. प्रदेश के कुल 122 मंदिरों में ये आयोजन होगा.

download 12

देखिये वीडियो-

Fighting : हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने को लेकर MLA और हेली कंपनी के प्रबंधक में मारपीट