BJP Leader’s Son’s Hooliganism at Liquor Shop : भाजपा नेता-पूर्व मंत्री के बेटे की शराब दुकान पर गुंडागर्दी के वीडियो वायरल!
एक युवक को पीटा, धमकाया, पुलिस के पास शिकायत पहुंची, जांच का भरोसा दिलाया गया!
Damoh : दमोह जिले से बडे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया की गुंडागर्दी के वीडियो वायरल हुए हैं। ये घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। शराब के नशे में धुत भाजपा नेता के बेटे पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने मुफ्त में शराब न देने पर दुकान पर गाली गलौज और मारपीट की है। यह वीडियो चंपत पिपरिया शराब दुकान का है। यह शराब दुकान देहात थाना क्षेत्र के चंपत पिपरिया की है। उनको नाराजी मुफ्त में शराब न देने के अलावा एक कर्मचारी के वीडियो बनाने को लेकर थी।
भाजपा नेता के बेटे ने वहां गाली गलौच के साथ मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि ये भाजपा के कद्दावर नेता डॉ रामकृष्ण कुसमरिया का बेटा रामू है, जो खुलेआम गुंडागर्दी करता दिखाई दे रहा है।
डॉ रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया ने चंपत पिपरिया शराब दुकान में अंदर घुसकर तोड़ फोड़ और कर्मचारी के साथ मारपीट की। बताया गया कि मुफ्त में शराब न देने पर उसने शराब दुकान के कर्मचारी की कॉलर पकड़कर बदतमीजी की। बीयर की बोतल फोड़कर उसे मारने की भी कोशिश की गई। रामू ने शराब दुकान पर उत्पात मचाया, नशे में युवक को बेरहमी से पीटा।
एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रामू ने एक कांच की बॉटल फोड़ी और फिर कर्मचारी को धमकाया, गालियां दी। ये सब शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, ये कैमरे साउंड वाले केमरे हैं। इससे शराब दुकान के अंदर और बाहर वीडियो के साथ पूरा ऑडियो भी रिकार्ड हुआ है। एक वीडियो में रामू शराब दुकान में उत्पात मचाता नजर आ रहा हैं। इस मामले में शराब दुकान संचालक ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। मामला शुक्रवार रात का है, जब पूर्व मंत्री के बेटे रामू कुसमरिया देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के तहत आने वाली चंपत पिपरिया शराब दुकान में उत्पात किया। एसपी ने मामले की जाँच का भरोसा दिया है।
रामू रात के वक़्त चंपत पिपरिया शराब दुकान में अपने साथियों के साथ पहुंचे और पहले गाली गलौज की और फिर शराब दुकान का गेट खुलवाकर दुकान के अंदर गए जहां कुर्सी पर बैठकर वे बात करते रहे। उन्होंने शराब भी पी। इस बीच कुछ शराब के ग्राहक भी आए जिनसे भी रामू ने बातचीत की। इसी बीच बाहर खड़े रामू के साथियो ने देखा कि शराब दुकान का एक कर्मचारी मोबाइल से वीडियो बना रहा है तो उसने रामू को बताया जिस पर गुस्साए कुसमरिया दुकान का गेट खोलकर बाहर आये और फिर वीडियो बनाने वाले कर्मचारी के साथ उन्होंने मारपीट की।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि रामू ने एक कांच की बोतल फोड़ी और फिर कर्मचारी को धमकाया, गालियां भी दी। ये सब शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, ये कैमरे साउंड वाले केमरे हैं लिहाजा शराब दुकान के अंदर और बाहर वीडियो के साथ पूरा ऑडियो भी रिकार्ड हुआ है।
कौन हैं डॉ रामकृष्ण कुसमरिया
भाजपा नेता डॉ रामकृष्ण कुसमरिया दिग्गज नेताओं में हैं। वे 5 बार के सांसद और 4 बार के पूर्व विधायक हैं। मौजूदा समय में वे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष है।
(मीडियावाला इन वायरल वीडियोस की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)