CM मोहन यादव के बयान से तिलमिलाए ओवैसी के रिएक्शन पर भाजपा नेताओं ने जमकर लिया आड़े हाथ

504

CM मोहन यादव के बयान से तिलमिलाए ओवैसी के रिएक्शन पर भाजपा नेताओं ने जमकर लिया आड़े हाथ

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक बयान के बाद तिलमिलाए आॅल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी के रिएक्शन पर उन्हें प्रदेश भाजपा के नेताओं ने जमकर आड़े हाथों लिया है।

सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने चंदेरी में कहा था कि उन लोगों से सावधान रहे जो खाते यहां का है और गाते कहीं और का है, यह नहीं चलेगा। अगर भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा।

मुख्यमंत्री के इस बयान से असदुद्दीन ओवैसी तिलमिला गए और उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी जेब से नहीं खिला रहे हैं। कोई अहसान नहीं कर रहे हैं। अब वे बता दें कि पिछले दस साल में देश की पांच फीसदी जनता के पास 60 प्रतिशत दौलत कैसे आ गई। आप तो उद्योगपतियों को खिला रहे हैं। करोड़ो लोग इस देश में भूखे सोते हैं।
ओवैसी के इस बयान के बाद प्रदेश भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी आशीष अग्रवाल ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा की मोहन सरकार द्वारा पत्थरबाजों पर की गई कार्यवाही की बौखलाहट तुम्हारी भाषा में समझ आ रही है। और रही बात खाने की तो खाते तो तुम भारत मां का हो, शर्मनाक यह है कि फिर भी तुम पाकिस्तान, फिलिस्तीन और तुर्की की बजाते हो। अगर देश तुम्हारा है तो, भारत माता की जय क्यों नहीं बोलोगे, संसद में जय फिलीस्तीन के नारे क्यों लगाते हो। पाकिस्तान से वफादारी क्यों, तुर्की पर कार्यवाही होने पर बिलबिलाते क्यों हो। गजवा-ए-हिंद की बात पर हिंदुओं को क्यो धमकाते हो। तुम तो मां का खाते हो और मां के दूध का कर्ज भी नहीं चुकाते हो, पता नहीं क्यों देश में नफरत ही नफरत फैलाते हो।