BJP: अल्पसंख्यक मोर्चा के लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी नियुक्त

591
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

BJP: अल्पसंख्यक मोर्चा के लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी नियुक्त

 

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.एजाज खान ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मोर्चा के लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारियों की नियुक्ति की है।

मुरैना लोकसभा प्रभारी श्री नफीस खान शिवपुरी, सह प्रभारी श्री अब्दुल्ला रजा ग्वालियर, श्री फईम खान मुरैना को नियुक्त किया गया है। इसी तरह भिंड प्रभारी श्री इरफान खान, सह प्रभारी श्री अशफाक खान ग्वालियर और तौसीफ अहमद ग्वालियर, ग्वालियर प्रभारी श्री आसिफ तहसीन पठान, सह प्रभारी श्री अशफाक खान व असलम खान, गुना प्रभारी भोपाल के श्री शाहवर आलम, सह प्रभारी श्री अमीन मंसूरी व श्रीमती जेबू निशा कुरैशी, सागर प्रभारी श्री सलीम रंगरेज, सह प्रभारी श्री हबीब बेग विदिशा व राजू कुरैशी सागर, टीकमगढ़ प्रभारी श्री सरफराज खान, सह प्रभारी श्री इकबाल खान छतरपुर व मुख्तार खान खजुराहो, दमोह प्रभारी श्री वसीमुद्दीन भोपाल, सह प्रभारी श्री राशिद खान दमोह व श्री मुवीन कमरानी, खजुराहो प्रभारी श्री जावेद अख्तर छतरपुर, सह प्रभारी श्री निजाम खान व श्री महमूद खान कटनी, सतना प्रभारी श्री मो. अनीस खान भोपाल, सह प्रभारी श्री आफताब जावेद सतना व श्री कल्लू राईन सतना, रीवा प्रभारी श्री मुस्लिम सोनू, सह प्रभारी श्री सलाम नन्नू भाई, सीधी प्रभारी श्री शमशुल हसन जबलपुर, सह प्रभारी श्री साबिर अली सीधी व श्री जम्मू बेग शहडोल, शहडोल प्रभारी श्री रोजिना कुरैशी जबलपुर, सह प्रभारी श्री ताज मुहम्मद शहडोल व श्री रियाज खान शहडोल, जबलपुर प्रभारी श्री शहीद पटेल सीहोर, सह प्रभारी श्रीमती शीला सेन्टीपागो भोपाल को नियुक्त किया है।

इसी तरह मंडला प्रभारी श्री इरशाद अहमद अनूपपुर, सह प्रभारी श्री अमीन खान, बालाघाट प्रभारी श्री अनीस मेनन बालाघाट एवं सह प्रभारी श्री अमीन अहमद, छिंदवाड़ा प्रभारी श्री अभिजर हुसैन, सह प्रभारी श्री ग्यासउद्दीन छिंदवाड़ा एवं श्रीमती शबनम जफर खान छिंदवाड़ा, होशंगाबाद प्रभारी श्री मोहम्मद अजहर अज्जू भोपाल, सह प्रभारी साहिल मलिक हरदा एवं श्री गौरव आनंद भोपाल, विदिशा प्रभारी श्री शमीम अफजल भोपाल, सह प्रभारी श्री गुलफाम खान भोपाल एवं श्री मुश्ताक खुरशीद भोपाल, भोपाल प्रभारी श्री सनवर पटेल उज्जैन, सह प्रभारी श्री ताहीर अली भोपाल ग्रामीण एवं श्री असद मक्सूद भोपाल, राजगढ़ प्रभारी श्री नासिर खान इंदौर, सह प्रभारी शफीक गामा राजगढ़ एवं श्री सैय्यद उसमान अली भोपाल, देवास प्रभारी श्री फैजान खान उज्जैन, सह प्रभारी श्री मोईद पठान इंदौर एवं श्री शाहरूख अहमद, उज्जैन प्रभारी श्री जुबेर लाल कुरैशी देवास एवं सह प्रभारी श्री नासिर खान शाजापुर, मंदसौर प्रभारी श्री इब्राहिम शेरानी रतलाम, सह प्रभारी श्री शाकीर हुसैन गढकी मंदसौर एवं अफजल खान देवास, रतलाम प्रभारी श्री अमजद पठान मंदसौर, सह प्रभारी श्री पाकीजा मंसूरी एवं श्री जूनैद खान झाबुआ, धार प्रभारी श्री फारूख राईन इंदौर श्री अकील मन्सूरी व श्री अजहर मंसूरी, इंदौर प्रभारी श्री मुर्तजा बड़वाहवाला उज्जैन, सह प्रभारी श्री यूसुफ पहलवान इंदौर व श्री अरशद मेवाती देवास, खरगोन प्रभारी श्री बबलू खान, श्री कलीम मंसूरी बड़वानी व श्री अल्ताफ खान खरगोन, खंडवा प्रभारी श्री रेहान शेख इंदौर, सह प्रभारी श्री रमीज शेख व श्री सईद कुरैशी खंडवा, बैतूल प्रभारी श्री अमीन राईन होशंगाबाद, सह प्रभारी श्री डॉ. हसन होशंगाबाद व श्री अमीन मंसूरी होशंगाबाद को बनाया गया है।