BJP MLA Become Trouble : अवैध खनन को लेकर CM को चिट्ठी लिखी

संगठित माफिया सरकार और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे

732

Bhopal : भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP MLA Narayan Tripathi) ने अवैध खनन और कारोबार का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में रेत और पत्थर के अवैध खनन कारोबार (Illegal Sand and Stone Mining Business) ने माफिया का रूप ले लिया। लगता कि इन माफियाओं के सामने प्रशासन और खनिज विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। जहां अनुमति नहीं, वहां अवैध उत्खनन बेरोकटोक (Illegal Mining Unabated) जारी है। ये संगठित गिरोह सरकार को आर्थिक हानि और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने लगे हैं।

सतना जिले की मैहर सीट से भाजपा विधायक ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखते हुए कहा कि विंध्य, बुंदेलखंड, नर्मदा अंचल व चंबल सब जगह एक जैसी स्थिति (Same Situation Everywhere in Vindhya, Bundelkhand, Narmada zone and Chambal) है।
प्रदेशभर का खनन माफिया प्रशासन के नियंत्रण से बाहर नजर आ रहा है। खनन नियमों का पालन कराने व अवैध खनन रोकने शासन-प्रशासन प्रभावी कार्यवाही नहीं कर पा रहा है जिससे वहां माफिया के हौसले बुलंद (Mafia’s Spirits Up) हैं। भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को संवेदनशील और पर्यावरण प्रेमी के साथ गरीबों का हित चिंतक बताते हुए अनुरोध किया है कि अवैध खनन को सख्ती से रोकें और माफिया पर नकेल कसें।                                                      IMG 20211217 WA0086
पत्र में आगे लिखा है ‘सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों में अवैध खनन कारोबार बेरोकटोक जारी है। माफिया की मनमानी के कारण ही रेत के के दाम अत्यंत महंगे होने से शासकीय निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं । शासकीय भवनों के निर्माण से ठेकेदार दूर भाग रहे हैं। महंगी रेत के कारण प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रभावित हो रही है।’